ETV Bharat / state

Mandla News: उम्र के आखिरी पड़ाव में अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठी महिला कोटवार, जानें क्या है मामला

मंडला में जिला कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर महिला कोटवार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी हैं. कोटवार संघ के प्रदेश प्रवक्ता शंकर पड़वार ने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो 20 मार्च को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

Mandla News
धरने पर बुजुर्ग महिला कोटवार
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:08 PM IST

मंडला। जिला कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर आए दिन विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं. यहां इन दिनों कोटवारों की हड़ताल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस हड़ताल की खास बात ये है कि इसमें उम्रदराज महिलाएं अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं. बुजुर्ग महिला कोटवार जिनकी उम्र 70 साल के आसपास है, वे भी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठी हुई हैं. 70 साल में व्यक्ति अपने नाती-पोतों के साथ आराम से ज़िंदगी का आखिरी पड़ाव व्यतीत करना चाहता है, इस उम्र में भी उन्हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है.

धरने पर बुजुर्ग महिला कोटवार

वेतन बढ़ोतरी को लेकर बैठे धरने परः बुजुर्ग कोटवार नर्मादिया बाई ने बताया कि सरकार द्वारा दिखावे के लिए जमीन दी गई है. जिसमें रहन-सहन तो सकते हैं, लेकिन आज भी मालिकाना हक से वंचित हैं. ये सभी कोटवार धरना स्थल पर ही खाना बना रहे हैं और वहीं रात गुजार रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज तक कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. महिला कोटवार बबिता का कहना है कि हमें सिर्फ 4 हजार रुपए वेतन मिल रहा है, जिससे घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन से मांग है कि हमारे वेतन में बढ़ोतरी की जाए.

Must Read:- ये भी पढ़ें ...

20 मार्च को भोपाल में प्रदर्शन: कोटवार संघ के प्रदेश प्रवक्ता शंकर पड़वार ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 20 मार्च को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा.

मंडला। जिला कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर आए दिन विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं. यहां इन दिनों कोटवारों की हड़ताल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस हड़ताल की खास बात ये है कि इसमें उम्रदराज महिलाएं अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं. बुजुर्ग महिला कोटवार जिनकी उम्र 70 साल के आसपास है, वे भी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठी हुई हैं. 70 साल में व्यक्ति अपने नाती-पोतों के साथ आराम से ज़िंदगी का आखिरी पड़ाव व्यतीत करना चाहता है, इस उम्र में भी उन्हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है.

धरने पर बुजुर्ग महिला कोटवार

वेतन बढ़ोतरी को लेकर बैठे धरने परः बुजुर्ग कोटवार नर्मादिया बाई ने बताया कि सरकार द्वारा दिखावे के लिए जमीन दी गई है. जिसमें रहन-सहन तो सकते हैं, लेकिन आज भी मालिकाना हक से वंचित हैं. ये सभी कोटवार धरना स्थल पर ही खाना बना रहे हैं और वहीं रात गुजार रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज तक कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. महिला कोटवार बबिता का कहना है कि हमें सिर्फ 4 हजार रुपए वेतन मिल रहा है, जिससे घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन से मांग है कि हमारे वेतन में बढ़ोतरी की जाए.

Must Read:- ये भी पढ़ें ...

20 मार्च को भोपाल में प्रदर्शन: कोटवार संघ के प्रदेश प्रवक्ता शंकर पड़वार ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 20 मार्च को भोपाल में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.