मंडला। कमलनाथ सरकार के वित्त मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें भनोट ने सभी प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता की बात कही है. बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि किसी भी योजना के बेहतर परिणाम तभी संभव हैं, जब अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर सामंजस्य होगा.
भनोत ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक व्यक्ति को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. ये सुनिश्चित किया जाए की किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय ना हो और किसी हितग्राही को भटकना न पड़े.सभी विभाग नवाचार करते हुए जिले के विकास के लिए योजनाएं प्रस्तावित करें. जिले की संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास करें. सर्व शिक्षा अभियान पर ध्यान दिया जाए और जो बीच में पढ़ाई छोड़ रहे हैं, उन्हें स्कूलों से जोड़ा जाए.
लगभग 2 सालों बाद जिला योजना समिति की बैठक होने पर आश्चर्य जताते हुए भनोत ने कहा कि सरकार द्वारा जिले को और शक्तियां प्रदान की जाएंगी. सरकार का विचार चल रहा है कि जिले को भी तबादलों के अधिकार दिए जाएं.