मण्डला| लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी जगदीश चंद्र जटिया ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की जानकारी दी. उनका कहना है कि चुनावों को लेकर सभी तरह की तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है.
आगामी 29 अप्रैल को मण्डला लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनावों को लेकर मण्डला निर्वाचन कार्यालय पूरी तरह से तैयार है. जिले के कलेक्टर ने बताया कि जिले में 31 गांवों के 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. ये सभी बिछिया विधानसभा क्षेत्र के गांव हैं जहां नक्सलियों का मूवमेंट देखा गया है. इसके चलते इन मतदान केन्द्रों पर खास नजर रखी जा रही है.
जिला कलेक्टर का कहना है कि मतदान केंद्रों में शिशु ग्रह के अलावा सभी जरूरी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्र में ज्यादा फोर्स के साथ ही वीडियो ग्राफी और जीपीएस मॉनिटरिंग की सुविधाएं भी होंगी.