मंडला। जिले में तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग जबलपुर की टीम ने छापा मारा है, जिसके बाद से मंडला के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. टैक्स चोरी की संभावना के चलते कार्रवाई की जा रही है और इनके दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
व्यापारी सोने और खनिज के कारोबारी है. टीम ने मंडला, बम्हनी, जबलपुर के ठिकानों पर दबिश दी और टैक्स चोरी की संभावना को देखते हुये इनके दस्तावेज खंगाले. किशोर, मृदला काल्पीवार के आजाद वार्ड स्थित कार्यालय, होटल और राघव होम्स में जबलपुर टीम ने छापेमारी की.
खनिज कारोबारी विनोद अग्रवाल के पुत्र विभोर अग्रवाल के लालीपुर स्थित लकी ट्रैक्टर्स में दोपहर करीब 2 बजे जबलपुर से आयकर विभाग की टीम ने मंडला जिले में तीन कारोबारियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की है. कार्यालय में खनिज कारोबार के दस्तावेज होने की संभावना को देखते हुए जांच की जा रही है. साथ ही बम्हनी में सोने के व्यापारी अंबिका ज्वैलर्स में आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची है.
अलग-अलग टीम एक साथ जांच कर रही है. तीनों कारोबारियों के यहां करोड़ों के टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है. ज्वाइंट कमिश्मर जबलपुर शंकर हल्दर के निर्देश में जबलपुर की टीम प्रतिष्ठानों में दस्तावेज खंगाल रही है.