उज्जैन: उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. प्रतिबंध के बावजूद एक युवक बिना अनुमति के मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया. इस घटना से मंदिर प्रशासन और पुजारियों के बीच अफरातफरी मच गई. युवक को तुरंत गर्भगृह से बाहर निकाला गया. युवक को महाकाल थाने ले जाया गया है. मंदिर प्रशासन ने युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है.
- महाकाल मंदिर अधिनियम में 43 साल बाद होगा बदलाव, दूसरे प्रमुख मंदिरों का होगा कायाकल्प
- भक्तों की भीड़ से भर गया महाकाल का खजाना, न्यू ईयर की छुट्टियों में पहुंचे 35 लाख श्रद्धालु
उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो मंदिर कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. साथ ही सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स को सेवा से पृथक करने के लिए निर्देशित किया है.
दो साल से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है मंदिर का गर्भगृह
उज्जैन महाकाल मंदिर का गर्भगृह पिछले दो साल से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है. गर्भगृह में प्रवेश को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं. सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक बिना परिधान (धोती-सोला) के सीधा गर्भगृह में पहुंच गया. युवक ने भगवान महाकाल को प्रणाम किया लेकिन पास में मौजूद पुजारी ने उसे तुरंत रोकते हुए बाहर निकाल दिया.
गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस
सूत्रों के अनुसार युवक एक महामंडलेश्वर के साथ मंदिर में आया था और अकेले अंदर चला गया. हालांकि, सुरक्षा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते वह गर्भगृह तक पहुंच सका. मामले के प्रकाश में आते ही मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया है. साथ ही सुरक्षा कंपनी के गार्ड्स सोहन डाबी और अंकित को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.