ETV Bharat / state

परीक्षा के ठीक पहले कटी छात्रावास की लाइट, छात्रों ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

मंडला के आदिवासी बालक छात्रावास में कई दिनों से बिजली गुल हो जाने और खाने में कीड़े, कंकड़ निकलने की समस्या को लेकर छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.

Hostel students reach Jansunwai in Mandla
अधीक्षक की लापरवाही की शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंचे छात्र
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 6:20 PM IST

मंडला। जिले के फूल सागर के आदिवासी बालक छात्रावास की बिजली बीते 5 दिन से कटी हुई है. वो भी जब परीक्षा सिर पर है. इस समस्या के साथ ही कई और परेशानी को लेकर हॉस्टल के छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.

अधीक्षक की लापरवाही की शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंचे छात्र


जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सागर में मुख्य मार्ग से लगे हुए आदिवासी छात्रावास में बीते 5 दिनों से लाइट कटी हुई है और छात्रावास अधीक्षक समस्या को नहीं सुलझा रहे. ऐसे में ऑटो किराए पर लेकर छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.

छात्रों का कहना है कि इनके हॉस्टल अधीक्षक डीसी वंशकार काफी लापरवाह हैं और महीने में मुश्किल से चार या पांच बार ही हॉस्टल आते हैं. इस हॉस्टल की सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. वहीं खाने में भी कीड़े, कंकड़, पत्थर निकलने की बात भी बात कही है. वहीं बताया की शिकायत करने पर हॉस्टल अधिक्षक उल्टे उन्हें ही डांटते हैं.


इस मामले में अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि हॉस्टल अधीक्षक का ट्रांसफर हो चुका है. संबंधित अधिकारियों से बात कर नए अधीक्षक को चार्ज दिलाने के साथ ही बच्चों को हो रही परेशानी दूर करने के निर्देश दिये गए हैं.

मंडला। जिले के फूल सागर के आदिवासी बालक छात्रावास की बिजली बीते 5 दिन से कटी हुई है. वो भी जब परीक्षा सिर पर है. इस समस्या के साथ ही कई और परेशानी को लेकर हॉस्टल के छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.

अधीक्षक की लापरवाही की शिकायत लेकर जनसुनवाई पहुंचे छात्र


जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सागर में मुख्य मार्ग से लगे हुए आदिवासी छात्रावास में बीते 5 दिनों से लाइट कटी हुई है और छात्रावास अधीक्षक समस्या को नहीं सुलझा रहे. ऐसे में ऑटो किराए पर लेकर छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.

छात्रों का कहना है कि इनके हॉस्टल अधीक्षक डीसी वंशकार काफी लापरवाह हैं और महीने में मुश्किल से चार या पांच बार ही हॉस्टल आते हैं. इस हॉस्टल की सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. वहीं खाने में भी कीड़े, कंकड़, पत्थर निकलने की बात भी बात कही है. वहीं बताया की शिकायत करने पर हॉस्टल अधिक्षक उल्टे उन्हें ही डांटते हैं.


इस मामले में अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि हॉस्टल अधीक्षक का ट्रांसफर हो चुका है. संबंधित अधिकारियों से बात कर नए अधीक्षक को चार्ज दिलाने के साथ ही बच्चों को हो रही परेशानी दूर करने के निर्देश दिये गए हैं.

Intro:मण्डला जिला मुख्यालय के करीब फूल सागर के आदिवासी बालक छात्रावास की बिजली बीते 5 दिन से कटी हुई है वो भी परीक्षा सर पर है,इस समस्या के साथ ही और परेशानी को लेकर इस हॉस्टल के छात्र जनसुनवाई में पहुँचे


Body:परीक्षाएं सर पर हैं और ऐसे समय मे यदि किसी बालक छात्रावास की बिजली कट हो जाए तो आप खुद समझ सकते हैं कि इस छात्रावास में कोई कैसे रह और पढाई लिखाई कर सकता है लेकिन मण्डला जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सागर में मुख्य मार्ग से लगे हुए आदिवासी छात्रावास में बीते 5 दिनों से लाइट कट है और छात्रावास अधीक्षक समस्या को नहीं सुलझा रहे ऐसे में बेमौषम बरसात के बीच ऑटो किराए पर लेकर यहाँ रहने वाले छात्र जनसुनवाई में पहुँचे जिनका कहना है कि इनके हॉस्टल अधीक्षक डी सी वंशकार काफी लापरवाह हैं और महीने में मुश्किल से 4 या 5 बार ही हॉस्टल आते हैं इस हॉस्टल की सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं वहीं खाने में भी कीड़े,कंकड़ पत्थर निकलना आम बात है,बच्चों ने बताया कि शिकायत करने पर हॉस्टल अधिक्षक उल्टे उन्हें ही डांटते हैं


Conclusion:सरकारी छात्रावास में छात्रों को जा रही परेशानी पर अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि हॉस्टल अधीक्षक का ट्रांसफर हो चुका है संबंधित अधिकारियों से बात कर नए अधीक्षक को चार्ज दिलाने के साथ ही बच्चों को जा रही परेशानी दूर करने के निर्देश दिये गए हैं।

बाईट--पंकज उइके,छात्र आदिवासी हॉस्टल
बाईट--सुरेंद्र कुमार,छात्र आदिवासी हॉस्टल
बाईट--मीना मसराम,अपर कलेक्टर मण्डला

ईटीवी भारत क़े लिए मण्डला से मयंक तिवारी की रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.