मंडला। जिले के फूल सागर के आदिवासी बालक छात्रावास की बिजली बीते 5 दिन से कटी हुई है. वो भी जब परीक्षा सिर पर है. इस समस्या के साथ ही कई और परेशानी को लेकर हॉस्टल के छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सागर में मुख्य मार्ग से लगे हुए आदिवासी छात्रावास में बीते 5 दिनों से लाइट कटी हुई है और छात्रावास अधीक्षक समस्या को नहीं सुलझा रहे. ऐसे में ऑटो किराए पर लेकर छात्र जनसुनवाई में पहुंचे.
छात्रों का कहना है कि इनके हॉस्टल अधीक्षक डीसी वंशकार काफी लापरवाह हैं और महीने में मुश्किल से चार या पांच बार ही हॉस्टल आते हैं. इस हॉस्टल की सारी व्यवस्थाएं चरमराई हुई है. वहीं खाने में भी कीड़े, कंकड़, पत्थर निकलने की बात भी बात कही है. वहीं बताया की शिकायत करने पर हॉस्टल अधिक्षक उल्टे उन्हें ही डांटते हैं.
इस मामले में अपर कलेक्टर मीना मसराम का कहना है कि हॉस्टल अधीक्षक का ट्रांसफर हो चुका है. संबंधित अधिकारियों से बात कर नए अधीक्षक को चार्ज दिलाने के साथ ही बच्चों को हो रही परेशानी दूर करने के निर्देश दिये गए हैं.