मंडला। जिले में एक बार फिर से ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से लोग परेशान हैं. वहीं तेज हवाएं और धुंध मुसीबत को और बढ़ा रहे हैं. पल-पल बदल रहे मौसम से बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है.
मंडला जिले के नैनपुर, बिछिया तहसील में ओलावृष्टि और मंडला में बारिश फिर से खड़ी फसलों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. वहीं तेज हवाओं के साथ ही होने वाली बेमौसम बारिश पूरी तरह से दलहन और गेहूं को बर्बाद कर रही है. किसान जहां इस सीजन की लहलहाती फसल देख कर खुशी जाहिर कर रहे थे, वहीं अब पल-पल बदलते मौसम के चलते होने वाली बरसात और ओलावृष्टि से तंग आ चुके हैं, जो उनकी फसलों को हर तरह से खराब कर रहा है.
कृषि विभाग के अनुसार इस सीजन में करीब 160% अधिक बारिश हो चुकी है, जो दलहन के लिए नुकसानदायक है. वहीं इसके आगे पानी गिरता है तो गेहूं की फसल पर विपरीत असर होगा.
सुबह से बिगड़ रहे मौसम में पहले तेज हवाओं ने घेरा डाला, जिसके बाद दोपहर में भी इतना अंधेरा छा गया मानो शाम हो गई हो. फिर बूंदाबांदी से शुरू हुआ सिलसिला तेज बारिश और ओलावृष्टि में जाकर थमा.