मण्डला। जिले के ऐसे मजदूर जो बाहर काम करने गए हैं और लॉकडाउन के बाद वहीं फंसे रह गए हैं. ऐसे मजदूरों के खाते में सरकार एक हजार रुपए डालने की व्यवस्था कर रही है, वहीं उनसे कहा गया है कि जो जहां हैं, लॉकडाउन खत्म होने तक वहीं रहें.
मण्डला जिले से बड़ी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों और जिलों में काम करने जाते हैं, लॉकडाउन के बाद से अब तक तकरीबन 15 हजार लोग बाहर से लौट कर अपने घरों तक आ चुके हैं, इसके बाद भी बहुत से लोग बाहर फंसे हैं और उन्हें आने का कोई साधन भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे मजदूर वर्ग से शासन प्रशासन की अपील है कि जो जहां हैं वहीं रहें प्रदेश सरकार उनके खातों में सर्वे कर 1 हजार रुपए की सहायता कर रही है.
मण्डला के विधायक देवसिंह शैयाम ने बताया कि प्रशासन ऐसे मजदूरों का सर्वे करा रहा है. वहीं भरतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी हर गांव- गांव जाकर बाहर फसे हुए लोगों की सूची तैयार कर रहा हैं. जिससे कि उन्हें मदद पहुंचाई जा सके, विधायक ने बताया कि इसके लिए उन्हें अपना पता और बैंक पासबुक की डिटेल और आधार नंबर किसी भी माध्यम से उपलब्ध कराना होगा. जिससे कि उनकी पहचान कर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. मण्डला जिले के बाहर फंसे हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाई जाने वाली मदद का निश्चित ही उन्हें लाभ होगा. क्योंकि एक तरफ तो लॉकडाउन के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा, दूसरी तरफ फंसे होने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा हैं.