ETV Bharat / state

लोगों ने ठाना और चल पड़ी एक मुहिम, संकट की घड़ी में दो वक्त का भोजन बांट रहे ये परिवार - lockdown

मंडला जिले के घुघरी गांव में कुछ लोगों ने मिलकर एक मुहिम शुरू की है. जिसमें उन्होंने दिहाड़ी मजदूर करने वालों और जरूरतमंदों के लिए दोनों टाइम खाने की व्यवस्था की है.

free-food-distribution-in-mandla
मजदूर वर्ग को भोजन बांटने की मुहिम
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 11:53 AM IST

मंडला। ये जरूरी तो नहीं कि लोगों की सेवा के लिए किसी सामाजिक संस्था से जुड़ा जाए या फिर राजनैतिक दल से, जरूरी है वो सोच जिसमें समाज को कुछ देने का भाव हो. यही कुछ किया जिले के घुघरी में रहने वाले कुछ महिलाओं और पुरुषों ने. जो आज एक मुहिम बन गई है.

मजदूर वर्ग को भोजन बांटने की मुहिम

किसी ने सोचा नहीं होगा कि कोरोना वायरस के चलते इस तरह के लॉकडाउन का फैसला प्रधानमंत्री मोदी को करना होगा. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हुआ, उन लोगों के सामने दो टाइम के भोजन की विकट समस्या आ गए, जो मजदूरी करते हैं या रोज कमाते खाते हैं. ऐसी ही स्थिति बनी जिले के घुघरी गांव में. बस फिर क्या था, सोच मिली, भाव मिले और सबने मिलकर शुरू कर दी वो मुहिम जिससे आज तकरीबन 22 परिवारों के 70 लोगों को सुबह-शाम घर पहुंचा कर भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं.

घुघरी, मंडला जिले का वो ग्रामीण क्षेत्र है, जहां ज्यादातर मजदूर वर्ग रहता है और रोज कमाता खाता है. ऐसे लोगों को पहले इन्होंने चिन्हित किया कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक ये इन जरूरतमंदों को दोनों टाइम खाना बनाकर पहुंचाते रहेंगे.

ये लोग न समाजसेवी हैं और न ही किसी पार्टी के कार्यकर्ता. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें इस बात का अहसास है कि किसी भी समाज की मजबूती इसी में है कि जरूरत पड़ने पर उस समाज के सदस्य एक दूसरे के काम आए. ये सोच बताती है कि हमारा समाज किसी बड़े परिवार से कम नहीं है.

मंडला। ये जरूरी तो नहीं कि लोगों की सेवा के लिए किसी सामाजिक संस्था से जुड़ा जाए या फिर राजनैतिक दल से, जरूरी है वो सोच जिसमें समाज को कुछ देने का भाव हो. यही कुछ किया जिले के घुघरी में रहने वाले कुछ महिलाओं और पुरुषों ने. जो आज एक मुहिम बन गई है.

मजदूर वर्ग को भोजन बांटने की मुहिम

किसी ने सोचा नहीं होगा कि कोरोना वायरस के चलते इस तरह के लॉकडाउन का फैसला प्रधानमंत्री मोदी को करना होगा. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हुआ, उन लोगों के सामने दो टाइम के भोजन की विकट समस्या आ गए, जो मजदूरी करते हैं या रोज कमाते खाते हैं. ऐसी ही स्थिति बनी जिले के घुघरी गांव में. बस फिर क्या था, सोच मिली, भाव मिले और सबने मिलकर शुरू कर दी वो मुहिम जिससे आज तकरीबन 22 परिवारों के 70 लोगों को सुबह-शाम घर पहुंचा कर भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं.

घुघरी, मंडला जिले का वो ग्रामीण क्षेत्र है, जहां ज्यादातर मजदूर वर्ग रहता है और रोज कमाता खाता है. ऐसे लोगों को पहले इन्होंने चिन्हित किया कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक ये इन जरूरतमंदों को दोनों टाइम खाना बनाकर पहुंचाते रहेंगे.

ये लोग न समाजसेवी हैं और न ही किसी पार्टी के कार्यकर्ता. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें इस बात का अहसास है कि किसी भी समाज की मजबूती इसी में है कि जरूरत पड़ने पर उस समाज के सदस्य एक दूसरे के काम आए. ये सोच बताती है कि हमारा समाज किसी बड़े परिवार से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.