मंडला। मंडला के घुघरी अस्पताल में अचानक आग लगने से करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित घुघरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में देर रात अचानक आग लग गई. देखते-देखते ही आग ने विकराल रुप ले लिया और वैक्सीन कक्ष, दवा वितरण कक्ष और पैथोलॉजी जांच कक्ष पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
आग की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. आग की वजह से इन कमरों में रखी दवाइयां और लैब से संबंधित सामान, माइक्रोस्कोप, फ्रिज, एनालाइजर, एलसीडी, सेंट्रीफ्यूज पूरी तरह से जल गए हैं. ओपीडी में नेत्र परीक्षण विभाग कक्ष, चिकित्सक कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, आर के एस कक्ष और आयुष्मान कक्ष भी आग की चपेट में आया है.
मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा इस घटना से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी को लगभग 10 करोड़ रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है. इस पूरी घटना की सूचना पुलिस थाना घुघरी और अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.