मंडला। मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी जीत के बाद डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए. यही नहीं उनके साथ पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने भी डांस किया.
मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ कांग्रेस नेता कमल मरावी चुनावी मैदान में उतरे थे. जिन्हें फग्गन सिंह कुलस्ते ने तकरीबन 1 लाख मतों के बड़े अंतराल के साथ मैदान में चारों खाने चित कर दिया है.
चुनाव परिणाम जैसे-जैसे निकलकर सामने आ रहे थे, वैसे-वैसे समर्थकों में उत्साह बढ़ता जा रहा था. देर शाम बीजेपी कार्यालय डिंडौरी के सामने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे कार्यकर्ताओ के साथ डांस कर रहे थे. वहीं कुछ समर्थकों ने फग्गन सिंह कुलस्ते को हाथ पकड़ कर डीजे के नजदीक खींच लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे फग्गन सिंह कुलस्ते ने जमकर डांस किया.