मण्डला। जिला मुख्यालय के पास भंवरदा ग्राम पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हर खम्भे से घरों तक किये गए कनेक्शन के तारों पर लोगों ने ईंट, पत्थर के लंगर डाल रखे हैं. जिससे तार लटकने लगे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
विद्युत विभाग की ये जिम्मेदारी है कि बिजली के तारों से लेकर उनके खम्भों से कोई छेड़छाड़ न करे लेकिन ये जिम्मेदारी निभाने में जिले का विद्युत विभाग का अमला नाकाम साबित हो रहा है. भंवरदा में बिजली के तारों पर जहां मर्जी आए वहां ग्रामीणों ने आधे एक किलो के ईंट पत्थर लटका दिए हैं. पत्थरों के भार से ये तार इतने नीचे आ गए है कि अगर ये तार सड़क पर फैल गए तो कभी कोई भी हादसा हो सकता है.
बारिश का मौसम भी करीब है जिसके चलते तारों को अर्थिंग मिलने पर खतरा और बढ़ जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि वे नए कनेक्शन लगवाने को तैयार है और विद्युत विभाग को इसकी सूचना भी दी जा चुकी लेकिन कोई भी विद्युतकर्मी आकर इन झूलते हुए लंगर को न तो ठीक करता है ना ही उन्हें इसके खतरे का अंदाजा है.