मण्डला। नैनपुर तहसील के मक्के गांव में जादू टोने के शक में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के चार घर पर तोड़फोड़ और उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद नैनपुर पुलिस ने मक्के ग्राम के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया. इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने नैनपुर थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया.
नैनपुर के मक्के गांव में एक ही परिवार के दो बच्चे बीमार हो गए और अजीब सी हरकत करते हुए चिल्लाने लगे. उनके द्वारा एक परिवार का नाम बीमार होने को लेकर लिया जा रहा था. इसी को लेकर ग्रामीणों ने अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के चारों भाइयों के यहां सभी गांववासियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर परिवार के चारों भाइयों के परिवार को थाने लेकर आई.
पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर दिया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने एकजुट होकर नैनपुर पुलिस थाने पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे. पुलिस की समझाइश के बाद पुलिस बल और नैनपुर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया.