मंडला। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जहां देश का बजट पेश किया, वहीं लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. कुछ लोग बजट को अच्छा बता रहे हैं तो कुछ लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
जिले में लोगों ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट से सभी को उम्मीदें थी. व्यापारियों ने कहा कि बजट से उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी. नए स्लैब और नए से पुराने के विकल्प को लेकर कन्फ्यूजन का माहौल बन गया है. वरिष्ठ पत्रकार ने इसे मोदी का बजट बताते हुए इसके समीक्षा के बाद अच्छे परिणाम आने की बात कही. वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि बजट से विदेशी कम्पनियों के निवेश की संभावनाएं जरूर बढ़ेंगी और नए रोजगार का सृजन होगा. वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि बातें गोल मोल तरीके से पेश की गई है. लघु उद्योगों और नए कारखानों के लिए कोई ठोस बात नहीं की गईं है. ऐसे में मध्यम वर्ग को कोई फायदा नहीं होगा न ही स्थानीय स्तर पर कोई रोजगार की संभावना पैदा होगी.
वहीं लोगों को महंगाई से जो राहत की उम्मीद थी उस पर भी यह बजट खरा नहीं उतरा है. कुल मिला कर बजट के लिए जो प्रतिक्रिया मिली उससे यह समझ पाना मुश्किल है कि यह बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा या लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है.