मुंबई: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी कल्ट क्लासिक बनाने वाले अनुराग कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड छोड़ने का प्लान किया था. उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया था. अब एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर निराशा व्यक्त की है. निर्देशक ने खुलासा किया कि कैनेडी सहित उनकी पांच फिल्में अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं.
कैनेडी समेत पांच फिल्मों को लेकर निराशा व्यक्त की
अनुराग कश्यप की फिल्म कैनेडी का प्रीमियर 2023 के कान फिल्म महोत्सव में होना है. कश्यप ने कहा कि उन्होंने इन प्रोजेक्ट्स स्पेशली कैनेडी से इमोशनल रूप से खुद को अलग कर लिया. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के निर्देशक ने कैनेडी जैसी फिल्मों के बंद होने के पीछे इंडस्ट्री में चल रहे प्रोफिटेबल बिजनेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'स्टूडियो में कैनेडी बनाने वाले सभी लोग चले गए हैं, और अब, जो लोग वहां हैं, उन्हें कहा गया है कि शेयर की कीमतें बढ़ाएं और मुनाफा कमाएं, लागत वसूली करें, बस इतना ही है. कोई भी फिल्मों में दिलचस्पी दिलचस्पी नहीं रखता. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कैनेडी कान्स गई या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि फेस्टिवल में उनका इतना बड़ा स्वागत हुआ या नहीं.
साउथ से की तुलना
कश्यप ने फिल्म इंडस्ट्री के जोखिम ना लेने की आदत पर दुख जताया. उन्होंने इसकी तुलना साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की. उन्होंने कहा, 'ये कुछ नहीं कर सकते, ये पुष्पा भी नहीं बना सकते, क्योंकि उनके पास फिल्म बनाने के लिए दिमाग नहीं है. ये समझते ही नहीं कि फिल्म मेकिंग क्या होती है. पुष्पा सिर्फ सुकुमार ही बना सकते हैं. उन्होंने कहा, 'यहां (बॉलीवुड), हर कोई एक यूनिवर्स बनाने की कोशिश कर रहा है, जब आप एक यूनिवर्स बनाते हैं तो आपको लगता है आप भगवान है'.
KENNEDY by Anurag KASHYAP
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) April 13, 2023
#SéanceDeMinuit / #MidnightScreenings #Cannes2023
फिल्मों को करना पड़ा देरी का सामना
केनेडी के बारे में चर्चा करते हुए कश्यप ने कहा कि वे बहुत निराश हैं, लेकिन उन्होंने इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को कैनेडी से अलग कर लिया है, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि यह ब्लैक फ्राइडे जैसा बन जाए. मैं लाइफ में किसी भी चीज को फिर से अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा. कश्यप की पहली फिल्म पांच अभी तक रिलीज नहीं हुई है, और ब्लैक फ्राइडे और गुलाल दोनों को रिलीज से पहले काफी देरी का सामना करना पड़ा. उन्होंने नेटफ्लिक्स द्वारा मैक्सिमम सिटी के उनके सीरीज कंवर्जन को कैंसिल करने के इमोशनल दुख को भी याद किया. इस प्रोजेक्ट पर उन्होंने काफी मेहनत की थी. इसके कैंसिल होने के बाद उन्हें काफी हैल्थ इशू हुए जिनमें हार्ट अटैक भी शामिल हैं.
अब मैं और नहीं लड़ सकता
चुनौतियों पर विचार करते हुए कश्यप ने स्वीकार किया, 'मैं निराश महसूस करता हूं, लेकिन ऐसा ही है. मैं कुछ लोगों से बहुत नफरत करता हूं लेकिन कुछ कहता नहीं. मैंने अपनी लड़ाइयां लड़ी हैं, लेकिन आप दीवार से नहीं लड़ सकते. मेरे पास अब एनर्जी नहीं बची है'. इसी के चलते कश्यप ने इंडस्ट्री छोड़ने की ओर इशारा किया है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने आस-पास जो कुछ भी देख रहा हूं, उससे मुझे नफरत हो रही है. मैं इस जगह से बाहर निकलना चाहता हूं'. अनुराग कश्यप के ये कमेंट्स कला और कमर्शियल सक्सेस के बीच तनाव को उजागर करते हैं.