मंडला। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में दिव्यांग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ये आयोजन दिव्यांग शतरंज संघ ने निशुल्क आयोजित की थी. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को तराशना था, साथ ही उनमें विकास की संभावना एवं समावेश के साथ ही दिव्यांगों की योग्यता को आगे लाना था.
शंतरज प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक काले शतरंज खिलाड़ी और महाराष्ट्र शारीरिक शतरंज संघ के अध्यक्ष मौजूद रहे. इस प्रतियोगिता में जबलपुर, इंदौर, डिण्डौरी, मण्डला के 22 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और खेल में जौहर दिखाया.
प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार प्रकाश वंशकार 1000 रूपये नगद, द्वितीय प्रवीण मोंगरे को 500 रूपये, तृतीय विजेता सुनील बर्मन को 351 रुपये दिए गए.