मंडला। टिकरिया थाना अंतर्गत मेहगांव के पास गुरुवार की सुबह बारातियों से भरी नाव पलट गई थी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, 36 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांच शवों को बरामद कर लिया गया है.
नाव में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसमें 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जबकि ग्रामीणों ने 9 की जान बचा ली थी. पुलिस ने शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसमें पुलिस, होमगार्ड और SDRF की टीम शामिल थी. 36 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है.
सभी लोग शादी से लौट रहे थे, ज्यादा लोग होने की वजह से नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई. SDM आसाराम मेश्राम ने बताया कि ये हादसा लोगों की अज्ञानता की वजह से हुआ है. नाव चालक को पता था, कि इतने लोग नाव में एक साथ नहीं बैठ सकते हैं, लेकिन फिर भी बाराती पैसे बचाने के चक्कर से नाव में बैठ गए. जिसकी वजह से उनकी जान चले गई.
बाइट 1- आसाराम मेश्राम-SDM निवास