ETV Bharat / state

मंडला के 42 मजदूरों को महाराष्ट्र में बनाया गया बंधक, पीड़ितों ने फोन कर परिजनों को दी जानकारी - बंधक बनाकर अत्याचार

मंडला के सुरहली गांव के 42 ग्रामीणों को एक शख्स मजदूरी के नाम पर महाराष्ट्र ले गया. जहां उसने इन्हें दूसरे ठेकेदार को सौंप दिया. जिसके बाद दूसरा ठेकेदार इन ग्रामीणों को बंधक बनाकर काम करवाने लगा.

Laborers made hostage
मजदूरों को बनाया बंधक
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:01 PM IST

मंडला। जिले के घुघरी थाना क्षेत्र में स्थित सुरहली गांव से एक युवक 42 ग्रामीणों को काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ महाराष्ट्र ले गया, जहां उसने इन मजदूरों को दूसरे ठेकेदार के हवाले कर दिया.

मंडला के 42 मजदूरों को बनाया गया बंधक

7 जनवरी से लापता ग्रामीण गोलू मरावी सुरेरी ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि ग्रामीणों को ठेकेदार द्वारा किसी अन्य ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया है, जो कि कोल्हापुर के थाना आजरा का है, बंधक बनाए गए मजदूरों ने अपने परिजनों को बताया कि, ठेकेदार उनके साथ रोजना मारपीट करता है. उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता, सिर्फ एक टाइम ही खाना देता है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग ने यहां से भागने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें फिर से पकड़ कर इसी स्थान पर ले जाया गया. सुरहली के ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिला पंचायत के कृषि सभापति नीरज मरकाम के साथ जाकर घुघरी थाने में की. इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से बात की और ग्रामीणों को सकुशल छुड़ाकर मंडला भिजवाने की व्यवस्था करने की बात कही.

यह था पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि एक शख्स 7 दिसंबर को गांव आया था, उसने अपने आप को महाराष्ट्र का बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि कोल्हापुर जिले में लेबरों की आवश्यकता है, जहां प्रत्येक लेबर को प्रतिदिन 400 रूपए के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी. जो भी वहां जाना चाहते हैं 10 दिसंबर को उसके साथ चलें. यह शख्स दोबारा 10 दिसंबर को गांव आया और कई ग्रामीणों को अपने साथ मजदूरी कराने के नाम पर ले गया.

मंडला। जिले के घुघरी थाना क्षेत्र में स्थित सुरहली गांव से एक युवक 42 ग्रामीणों को काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ महाराष्ट्र ले गया, जहां उसने इन मजदूरों को दूसरे ठेकेदार के हवाले कर दिया.

मंडला के 42 मजदूरों को बनाया गया बंधक

7 जनवरी से लापता ग्रामीण गोलू मरावी सुरेरी ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि ग्रामीणों को ठेकेदार द्वारा किसी अन्य ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया है, जो कि कोल्हापुर के थाना आजरा का है, बंधक बनाए गए मजदूरों ने अपने परिजनों को बताया कि, ठेकेदार उनके साथ रोजना मारपीट करता है. उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता, सिर्फ एक टाइम ही खाना देता है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग ने यहां से भागने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें फिर से पकड़ कर इसी स्थान पर ले जाया गया. सुरहली के ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिला पंचायत के कृषि सभापति नीरज मरकाम के साथ जाकर घुघरी थाने में की. इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से बात की और ग्रामीणों को सकुशल छुड़ाकर मंडला भिजवाने की व्यवस्था करने की बात कही.

यह था पूरा मामला

ग्रामीणों ने बताया कि एक शख्स 7 दिसंबर को गांव आया था, उसने अपने आप को महाराष्ट्र का बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि कोल्हापुर जिले में लेबरों की आवश्यकता है, जहां प्रत्येक लेबर को प्रतिदिन 400 रूपए के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी. जो भी वहां जाना चाहते हैं 10 दिसंबर को उसके साथ चलें. यह शख्स दोबारा 10 दिसंबर को गांव आया और कई ग्रामीणों को अपने साथ मजदूरी कराने के नाम पर ले गया.

Intro:इस खबर के और वीडियो,परिजन की बाईट इसी स्लग से रैप से भेजी जा रही है घुघरी थाना क्षेत्र के मजदूर जो सुरहली के रहने वाले हैं,बीते एक माह पहले महाराष्ट्र के अकोला में मजदूरी करने गए अब खबर है कि वहाँ ठेकेदार के द्वारा इनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें बंधक बना कर रखा गया है


Body:मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुरेली में दिसंबर माह की 7 तारीख को एक व्यक्ति काली कलर की स्कॉर्पियो में आया जिसने अपने आप को महाराष्ट्र का बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में लेबरों की आवश्यकता है जहां प्रत्येक लेबर को प्रतिदिन ₹400 के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी जो भी वहां जाना चाहे 10 तारीख को उनके साथ चले यह व्यक्ति दोबारा 10 तारीख को यहां पहुंचा और अनेकों ग्रामीणों को जो सुरहली के रहने वाले थे अपने साथ मजदूरी कराने के नाम पर ले गया जिसके बाद इन ग्रामीणों का कोई पता ही ना चला 7 जनवरी को गोलू मरावी सुरेरी ने मुंगवानी निवासी राजू कूड़ापे को फोन कर बताया कि गांव के ग्रामीणों को ठेकेदार द्वारा किसी अन्य ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया है जो कि कोल्हापुर के थाना आजरा का है जो इन ग्रामीणों के साथ रोज ही मारपीट करता है और उन्हें बंधक बनाकर रखा हुआ है उन्हें बाहर भी नहीं जाने देता और सिर्फ एक टाइम ही खाना देता है कुछ लोग यहां से भागने की कोशिश भी की है लेकिन उन्हें फिर से पकड़ कर इसी स्थान पर ले जाया गया सुरहली के ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिला पंचायत के कृषि सभापति नीरज मरकाम के साथ जाकर घुघरी थाने में की जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से बात की और ग्रामीणों को सकुशल छुड़ाकर मंडला भिजवाने की व्यवस्था करने की बात कही लेकिन जिस ठेकेदार के द्वारा इनसे काम लिया जा रहा है उसका कहना है कि में इन सभी की मजदूरी उस ठेकेदार को दे चुका हूँ जो सुरहली से इन्हें लेकर आया था जो अब पूना में है जानकारी के मुताबिक कुल मजदूरों की संख्या 42 के करीब है


Conclusion:इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा से फोन पर बात की गई तो उनका कहना है कि महाराष्ट्र के आजरा थाने में बात की गई है जिसके बाद आरोपी को पुलिस थाने में बुला लिया गया है और ग्रामीणों को जल्द ही अपने घर सकुशल बुलाने की व्यवस्था की जाएगी बता दें कि मंडला के ग्रामीण क्षेत्रों से हर साल बड़ी संख्या में पलायन होता है और यहां के बैगा और आदिवासी जनजाति के लोगों को मजदूरी के नाम पर बाहर ले जाकर उनका शोषण किया जाता है। बाईट--राजू कुडोपा, परिजन बाईट--नीरज मरकाम,कृषि सभापति बाईट--जगन्नाथ मरकाम,एसडीओपी बिछिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.