मंडला। जिले के घुघरी थाना क्षेत्र में स्थित सुरहली गांव से एक युवक 42 ग्रामीणों को काम दिलाने की बात कहकर अपने साथ महाराष्ट्र ले गया, जहां उसने इन मजदूरों को दूसरे ठेकेदार के हवाले कर दिया.
7 जनवरी से लापता ग्रामीण गोलू मरावी सुरेरी ने अपने रिश्तेदार को फोन कर बताया कि ग्रामीणों को ठेकेदार द्वारा किसी अन्य ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया गया है, जो कि कोल्हापुर के थाना आजरा का है, बंधक बनाए गए मजदूरों ने अपने परिजनों को बताया कि, ठेकेदार उनके साथ रोजना मारपीट करता है. उन्हें बाहर भी नहीं जाने दिया जाता, सिर्फ एक टाइम ही खाना देता है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग ने यहां से भागने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें फिर से पकड़ कर इसी स्थान पर ले जाया गया. सुरहली के ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत जिला पंचायत के कृषि सभापति नीरज मरकाम के साथ जाकर घुघरी थाने में की. इसके बाद पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी से बात की और ग्रामीणों को सकुशल छुड़ाकर मंडला भिजवाने की व्यवस्था करने की बात कही.
यह था पूरा मामला
ग्रामीणों ने बताया कि एक शख्स 7 दिसंबर को गांव आया था, उसने अपने आप को महाराष्ट्र का बताते हुए ग्रामीणों से कहा कि कोल्हापुर जिले में लेबरों की आवश्यकता है, जहां प्रत्येक लेबर को प्रतिदिन 400 रूपए के हिसाब से मजदूरी दी जाएगी. जो भी वहां जाना चाहते हैं 10 दिसंबर को उसके साथ चलें. यह शख्स दोबारा 10 दिसंबर को गांव आया और कई ग्रामीणों को अपने साथ मजदूरी कराने के नाम पर ले गया.