मंडला। तस्वीरों में पेड़ के सामने लगी ये भीड़ मंडला जिले में चर्चा का विषय बनी है क्योंकि ये भीड़ आस्था या अंधविश्वास के विश्वास की वजह से लगी है. मंडला जिले में आजकल किसी भी महुआ के पेड़ के सामने लोग मन्नत मांगने पहुंच रहे हैं, दावा है कि महुआ के पेड़ से महुआ देवी निकल रही हैं, जो उनकी हर मनोकामना पूरी करेंगी.
मंडला जिले के गांवों में इस वक्त महुए के पेड़ सामने लोगों की भीड़ का जुटना आम बात हो गई है. आलम ये है कि लोग महुआ देवी से मन्नत मांगने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. कोई जयकारे लगाते हुए आ रहा है तो कोई ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए, पर सभी का एक ही दावा है कि महुआ देवी उनकी हर इच्छा पूरी करेंगी.
पेड़ के नीचे बैठ तेजी से हिल रही इस महिला का कहना है कि उसे महुआ देवी आ रही हैं, जो जितना चढ़ावा चढ़ाएगा, उतनी जल्दी उसकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. हालांकि, आज के दौर में ये बात समझ से परे है कि चढ़ावा चढ़ाने से भला देवी कैसे प्रसन्न होंगी. इस मामले में जब ज्योतिष और वास्तुशास्त्र पंडित चितरंजन प्रसाद तिवारी से बात की गई तो उनका जवाब भी आप सुन लीजिए.
अब इसे अंधविश्वास कहें या फिर कुछ और, लेकिन मामला लोगों की आस्था से जुड़ा है, इसलिए पढ़े-लिखे लोग तक महुआ देवी से मन्नत मांगने पहुंच रहे हैं, जिससे यही कहा जा सकता है कि धीरे-धीरे आस्था का ये स्तर अब अंधविश्वास की तरफ बढ़ता जा रहा है. जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.