ETV Bharat / state

मंडला: कान्हा टाईगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों पर 23 अप्रैल तक रोक

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:31 PM IST

मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सभी पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. इसकी जानकारी मण्डला कलेक्टर, बालाघाट कलेक्टर सहित मुख्य वन संरक्षक भोपाल, एमपी ऑनलाइन, पीआरओ भोपाल के साथ ही लॉज और स्थानीय पर्यटन के रोजगार से जुड़े लोगों को दे दी गई है.

Ban on tourism activities in Kanha Tiger Reserve till 23 April
कान्हा टाईगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों पर 23 अप्रैल तक रोक

मंडला। जिले के कान्हा नेशनल पार्क में सभी पर्यटन गतिविधियों पर 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचना दी है कि कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोचा और खटिया के संवेदनशील होने के चलते यह निर्णय लिया गया है. 14 अप्रैल को आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय और कलेक्टर के निर्देश अनुसार 15 तारीख को जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि 16 अप्रैल दोपहर से 23 अप्रैल तक कान्हा नेशनल पार्क में सभी तरह की पर्यटन गतिविधियां बंद रहेंगी.

Kanha Tiger Reserve closed for tourists till 23 April
कान्हा टाईगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 23 अप्रैल तक बंद
जिले में 23 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू

मंडला में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते यहां बीते सप्ताह से ही कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है.जिसे 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सिर्फ सब्जी के हाथठेले वालों को ही घूमने की इजाजत होगी इसके अलावा अतिआवश्यक सेवाओं को भी जारी रखा गया है.

दस महीने से नहीं दिखा छोटा मुन्ना, पता लगाने में जुटी कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम

जिले में बढ़ा कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा
मण्डला जिले में एक दिन पहले 69 तो बीते 24 घण्टों में 98 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कुल एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़ कर 444 हो गई है. वहीं कोविड से अब तक जिले में कुल 1939 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमे से 1483 रिकवर हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

मंडला। जिले के कान्हा नेशनल पार्क में सभी पर्यटन गतिविधियों पर 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए रोक लगा दी गई है. प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए सूचना दी है कि कान्हा नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोचा और खटिया के संवेदनशील होने के चलते यह निर्णय लिया गया है. 14 अप्रैल को आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान लिए गए निर्णय और कलेक्टर के निर्देश अनुसार 15 तारीख को जारी विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि 16 अप्रैल दोपहर से 23 अप्रैल तक कान्हा नेशनल पार्क में सभी तरह की पर्यटन गतिविधियां बंद रहेंगी.

Kanha Tiger Reserve closed for tourists till 23 April
कान्हा टाईगर रिजर्व पर्यटकों के लिए 23 अप्रैल तक बंद
जिले में 23 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू

मंडला में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते यहां बीते सप्ताह से ही कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है.जिसे 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सिर्फ सब्जी के हाथठेले वालों को ही घूमने की इजाजत होगी इसके अलावा अतिआवश्यक सेवाओं को भी जारी रखा गया है.

दस महीने से नहीं दिखा छोटा मुन्ना, पता लगाने में जुटी कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम

जिले में बढ़ा कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा
मण्डला जिले में एक दिन पहले 69 तो बीते 24 घण्टों में 98 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कुल एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़ कर 444 हो गई है. वहीं कोविड से अब तक जिले में कुल 1939 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमे से 1483 रिकवर हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.