ETV Bharat / state

परम्परा के साथ की गई शस्त्र पूजा,पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी रहे मौजूद

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 8:10 PM IST

पुलिस विभाग द्वारा दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन की परंपरा रही है. जिसका निर्वाहन जिले के सभी थानों और चौकियों में किया गया. जहां पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे.

arms-worship-in-police-stations-in-mandla
थानों में की गई शस्त्र पूजा

मंडला। पुलिस विभाग द्वारा दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन की परंपरा रही है. जिसका निर्वाहन जिले के सभी थानों और चौकियों में किया गया. जहां पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे.

थानों में की गई शस्त्र पूजा

धार्मिक आयोजनों के साथ ही शस्त्र पूजन के सामाजिक आयोजन किये जाते हैं. दशहरा पर्व के दिन पुलिस द्वारा भी एक खास आयोजन होता है. पुलिस विभाग द्वारा जहां वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में पूरे धार्मिक रीति रिवाज से पुलिस विभाग के तमाम अस्त्र-शस्त्र की पूजा की जाती है. इसका आयोजन मण्डला पुलिस लाइन के साथ ही जिले के सभी थानों और चौकियों में किया गया.

arms-worship-in-police-stations-in-mandla
वाहन पूजा

पढ़ें:पुलिस विभाग में पूजा-पाठ के बाद शुरू हुआ काम, जंग खाते शस्त्रों को किया गया साफ

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन में आयोजित खास पूजन में विधी विधान से आराधना और हवन कर शस्त्रों की पूजा की. वहीं जिले में अमन, चैन और शांति के लिए मातारानी से मनोकामनाएं मांगी. पुलिस के लिए दशहरे के पर्व का खास महत्व है. इस दिन पूरा विभाग भक्तिमय हो जाता है. थानों में पूजन का एक अलग ही माहौल दिखाई देता है. शस्त्रों की पूजा के साथ ही इस दिन तमाम सरकारी वाहनों की साफ सफाई के बाद उनकी भी पूजा की जाती है. जिससे साल भर माता की विभाग और कर्मचारियों पर मेहरबानी बनी रहे.

मंडला। पुलिस विभाग द्वारा दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजन की परंपरा रही है. जिसका निर्वाहन जिले के सभी थानों और चौकियों में किया गया. जहां पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे.

थानों में की गई शस्त्र पूजा

धार्मिक आयोजनों के साथ ही शस्त्र पूजन के सामाजिक आयोजन किये जाते हैं. दशहरा पर्व के दिन पुलिस द्वारा भी एक खास आयोजन होता है. पुलिस विभाग द्वारा जहां वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति में पूरे धार्मिक रीति रिवाज से पुलिस विभाग के तमाम अस्त्र-शस्त्र की पूजा की जाती है. इसका आयोजन मण्डला पुलिस लाइन के साथ ही जिले के सभी थानों और चौकियों में किया गया.

arms-worship-in-police-stations-in-mandla
वाहन पूजा

पढ़ें:पुलिस विभाग में पूजा-पाठ के बाद शुरू हुआ काम, जंग खाते शस्त्रों को किया गया साफ

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस लाइन में आयोजित खास पूजन में विधी विधान से आराधना और हवन कर शस्त्रों की पूजा की. वहीं जिले में अमन, चैन और शांति के लिए मातारानी से मनोकामनाएं मांगी. पुलिस के लिए दशहरे के पर्व का खास महत्व है. इस दिन पूरा विभाग भक्तिमय हो जाता है. थानों में पूजन का एक अलग ही माहौल दिखाई देता है. शस्त्रों की पूजा के साथ ही इस दिन तमाम सरकारी वाहनों की साफ सफाई के बाद उनकी भी पूजा की जाती है. जिससे साल भर माता की विभाग और कर्मचारियों पर मेहरबानी बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.