मंडला। जिले में नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. ऐसे में नए और मतदाता सूची से छूटे हुए लोग अपना नाम 9 जुलाई तक जुड़वा सकते हैं, साथ ही मतदाता सूची में हुई किसी भी गलती को सुधरवाया जा सकता है.
अपर कलेक्टर मीना मसराम ने बताया कि, 1 जनवरी को 18 साल के हो चुके मतदाताओं के साथ ही जिन मतदाताओं का नाम छूटा है, उनका नाम जोड़ा जा सकेगा. वहीं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे मतदाताओं का नाम हटाया जाएगा. साथ ही जो व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची से हटा कर कहीं और जुड़वाना चाहता है, उसके लिए भी 9 जुलाई दोपहर 3 बजे तक का समय आवेदन के लिए रखा गया है.
सभी ग्राम पंचायतों और नगर परिषद के वार्डों में रहने वाला प्रत्येक मतदाता अपने वार्ड की सूची में नाम देख सकता है और जन्मतिथि, नाम, पिता का नाम या किसी भी प्रकार की हुई गलतियों को सुधरवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. गौरतलब है कि, आने वाले समय में स्थानीय चुनावों को लेकर यह तैयारी की जा रही है. जिससे कि, कोई भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रहे.