मंडला। जिले भर में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. रोजाना कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही हैं. वहीं एक बार से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जहां एक साथ 58 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
दरअसल, बिछिया तहसील थाने के 30 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई थी, जिसके बाद 1 सितंबर यानी मंगलवार को 10 महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई. इस तरह से स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार अंजनियां और बिछिया में 5, थाना बिछिया में 30, मृदुकिशोर कालॉनी में 1, बिंझिया तिराहा में 1, रानी दुर्गावती वार्ड में 2, श्रीराम वार्ड में 4, डॉक्टर अंबेडकर वार्ड में 1, राजीव कॉलोनी में 4, हृदय नगर में 2, बिनेका तिराहा में 1, जवाहर वार्ड में 1, पुलिस लाइन में 1 और माली मोहगांव में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके अलावा मोहगांव के सुड़गांव में 1, मोहगांव में 2 और नैनपुर के वार्ड नंबर-8 में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिन्हें कोरोना उपचार केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है.
बेकाबू हुआ कोरोना
प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, जहां जिले में कोरोना बेकाबू होता हुआ नजर आ रहा है. एक दिन में कभी 19 तो कभी लगातार 10 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो रही है. नए मरीजों के सामने आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 258 पर पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव मामलों की संख्या 139 हो गई है, तो ठीक होकर घर जा चुके लोगों की संख्या 118 हो चुकी है. इस महामारी से 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच लोगों में दहशत दिखाई नहीं दे रही है, जहां एहतियात बरतने के बजाए बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं. वहीं दुकानों पर भी दुकानदार और ग्राहक अपनी जिम्मेदारी से मुहं मोड़ रहे हैं.