ETV Bharat / state

नदी में अब भी 5 लोग लापता, नाव पलटने से बह गई थी एक बच्चे समेत 4 महिलाएं

गुरुवार की सुबह मेहगांव के पास झाझनगर घाट पर एक नाव पलट गई थी, जिसमें 9 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 5 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

लापता लोगों को खोजती रेस्क्यू टीम
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 12:48 PM IST

मंडला। मेहगांव के पास झाझनगर घाट पर एक नाव डूबने से नदी में 5 लोग बह गए थे, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में मंडला, सिवनी और जबलपुर जिले की NDRF टीम लगी हुई हैं. घटना नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र की है.


बता दें कि जिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर अचानक नाव डूब गई. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, इनमें से 9 लोगों को दूसरे नाव के सहारे बचा लिया गया. वहीं 5 लोग लापता हैं. लापता लोगों में एक बच्चा और 4 महिलाएं हैं.

लापता लोगों को खोजती रेस्क्यू टीम


⦁ नाविक सहित कुल 15 लोग नाव में थे सवार
⦁ नाव डूबने लगी तो मची चीख-पुकार.
⦁ दूसरे नाविक और गोताखोरों ने बचाई 9 लोगों की जान
⦁ 5 लोगों का कुछ पता नहीं
⦁ सिवनी के बखारी गांव से शादी समारोह से वापस आ रहे थे लोग
⦁ टिकरिया पुलिस और NDRF टीम ने घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू
⦁ 24 घंटे बाद भी नहीं मिली कोई जानकारी


वहीं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और लापता हुए लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही है.

मंडला। मेहगांव के पास झाझनगर घाट पर एक नाव डूबने से नदी में 5 लोग बह गए थे, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में मंडला, सिवनी और जबलपुर जिले की NDRF टीम लगी हुई हैं. घटना नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र की है.


बता दें कि जिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर अचानक नाव डूब गई. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, इनमें से 9 लोगों को दूसरे नाव के सहारे बचा लिया गया. वहीं 5 लोग लापता हैं. लापता लोगों में एक बच्चा और 4 महिलाएं हैं.

लापता लोगों को खोजती रेस्क्यू टीम


⦁ नाविक सहित कुल 15 लोग नाव में थे सवार
⦁ नाव डूबने लगी तो मची चीख-पुकार.
⦁ दूसरे नाविक और गोताखोरों ने बचाई 9 लोगों की जान
⦁ 5 लोगों का कुछ पता नहीं
⦁ सिवनी के बखारी गांव से शादी समारोह से वापस आ रहे थे लोग
⦁ टिकरिया पुलिस और NDRF टीम ने घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू
⦁ 24 घंटे बाद भी नहीं मिली कोई जानकारी


वहीं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और लापता हुए लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही है.

Intro:mp_mdl_narma nadi me sarching jari_mpc10083

नदी में डूबे पाँच लोग 24 घण्टे बाद भी नही मिले

एंकर-मंडला जिलें नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र नर्मदा नदी में गुरूवार की सुबह महगवा गांव के पास झांझनगर घाट पर एक नाव डूबने से नदी में पाँच लोग लापता हो गये थे। जिनने रेस्क्यू में मंडला, शिवनी, जबलपुर जिलें की कई NDRF टीम पिछले 24 घण्टो से रेस्क्यू करने में लगी है। लेकिन तीनों जिलो की किसी भी टीम को अभी तक सफलता प्राप्त नही हुई है।Body:चस्मदिदो ने बतया कि एक नावक सहित कुल 15 लोग नाव में बैठ कर नर्मदा नदी पार कर रहें थे, तभी अचानक बीच मझदार में आकर नाव पानी में डूबने लगी तो नाव में बैठे लोगो में चीख पुकार मचने लगी तो नदी के उस पार बैठे एक अन्य नावक ने लोगो की चीख पुकार सुनी तो वह भी अपनी नाव लेकर उनके पास पहुँचा और डूबते हुऐ 2 बच्चो व 7 पुरुषों सहित कुल 9 लोगो को बचाने में कामयाब रहा वही 1 आठ वर्षीय बच्चे सहित चार महिलाऐ देखते ही देखते कुल 5 लोग नर्मदा नदी के आघोस में समा गये। बताया गया हैं सभी लोग शिवनी जिले के बखारी गांव से शादी समाहरोह से बापिश लौट रहें थे।Conclusion:गुरूवार की सुबह मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 लोगो से भरी नाव अचानक नर्मदा में नदी डूबने लगी जिस में से एक अन्य नावक द्वारा व स्थानीय गोताखोरो की मद्दत से 2 बच्चे व 8 पुरुषों सही कुल 10 लोगो को सही सलामत बचा लिया गया। वही 1 आठ वर्षीय बच्चे सहित 4 महिलाएँ देखते ही देखते नर्मदा नदी के आघोस में समा गई, जिनके बारे में तत्काल टिकरिया पुलिस और NDRF टीम को जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित मंडला, जबलपुर व शिवनी जिले से NDRF की टीमें घटना स्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया, नदी में करीब 9 घण्टे सर्च करने के बाद भी देर शाम तक डूबे हुऐ लोगो का पता नही चल पाया, आज दूसरे दिन भी तीनों जिलों की कई टीमें रेस्क्यू में डूबे हुऐ लोगो को नदी में सर्च करने में लगी हैं लेकिन 24 घण्टे बीतने के बाद भी अभी तक किसी भी टीम को सफलता नही मिली हैं। वही जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और डूबे हुऐ लोगो के पप्रिजनो को ढांढस बंधाते हुऐ हर संभव मद्दत करने का कहा हैं।

बाइट 1- जगदीश चंद्र जटिया ( कलेक्टर-मंडला) mp_mdl_mpc10083
बाइट 2- नरेंद्र मरावी- नाव में मौजूद था mp_mdl_mpc10083
Visuals 3-mp_mdl_mpc10083

mpc10083- 7987536631
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.