मंडला। जिले के ब्लॉक बिछिया के ग्राम बसनिया में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक क्रिकेट का मैच देख रहे थे इसी दौरान उनपर आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौत हो गई.
बिछिया जनपद के ग्राम बसनिया में आकाशीय बिजली उस समय गिरी जब स्थानीय मैदान पर चल रहे क्रिकेट मैच को लोग देख रहे थे, बिजली गिरने से पवन धूमकेती और देवराज नाम के व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक ओर 2 की मौत हुई है तो वहीं दूसरी ओर 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
आपको बता दें कि घायल शिवराज धूमकेती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल बालक का स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में उपचार चल रहा है. यहां 2 अक्टूबर से क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है जिसे ये लोग देख रहे थे तभी वहां बिजली गिरी और ये हादसा हो गया.