ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत, सदमे में माता-पिता - death of youth due to sinking in Choral river

खरगोन के चोरल वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए युवक की चोरल नदी में डूबने से मौत हो गई. युवक को ग्रामीणों की मदद से 108 एम्बुलेंस से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

डूबने से मौत
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 3:33 PM IST

खरगोन। बड़वाह थाना क्षेत्र के चोरल वन क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की मौत हो गई. युवक श्रेयांस पाठक की चोरल नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. युवक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, जहां से उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक श्रेयांस पाठक इंदौर के ब्रह्मबाग कॉलोनी का निवासी था.

पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

बताया जा रहा है कि चिड़ियाभड़क पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने आए तीनों दोस्त नदी किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान श्रेयांस नहाने के लिए चोरल नदी में उतर गया, लेकिन उसे अंदाजा नहीं हुआ और वो गहरे पानी में डूबने लगा. अन्य दोस्त उसे डूबता देख शोर मचाने लगे. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक श्रेयांस डूब चुका था. ग्रामीणों की मदद से श्रेयांस को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से उसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बेटे के डूबने की सूचना पर पिता दिनेश पाठक और मां निधि पाठक निजी वाहन से बड़वाह अस्पताल पहुंचे. दोनों बेटे के जिंदा होने की बात कहते हुए निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए अड़ गए. इस पर पुलिस से कई बार उनका विवाद भी हुआ. पुलिस ने श्रेयांस के शव को इंदौर ले जाने की अनुमति दे दी. उनके साथ बड़वाह पुलिस का एक जवान भी गया है. परिजनों ने बताया कि श्रेयांस बैंगलुरू में रहकर पढ़ाई और नौकरी करता था. छुट्टियों में वह अपने घर इंदौर आया था और मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए 3 अन्य दोस्तों के साथ यहां पर पहुंचा था, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई.

खरगोन। बड़वाह थाना क्षेत्र के चोरल वन क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की मौत हो गई. युवक श्रेयांस पाठक की चोरल नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. युवक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, जहां से उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक श्रेयांस पाठक इंदौर के ब्रह्मबाग कॉलोनी का निवासी था.

पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

बताया जा रहा है कि चिड़ियाभड़क पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने आए तीनों दोस्त नदी किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान श्रेयांस नहाने के लिए चोरल नदी में उतर गया, लेकिन उसे अंदाजा नहीं हुआ और वो गहरे पानी में डूबने लगा. अन्य दोस्त उसे डूबता देख शोर मचाने लगे. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक श्रेयांस डूब चुका था. ग्रामीणों की मदद से श्रेयांस को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से उसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बेटे के डूबने की सूचना पर पिता दिनेश पाठक और मां निधि पाठक निजी वाहन से बड़वाह अस्पताल पहुंचे. दोनों बेटे के जिंदा होने की बात कहते हुए निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए अड़ गए. इस पर पुलिस से कई बार उनका विवाद भी हुआ. पुलिस ने श्रेयांस के शव को इंदौर ले जाने की अनुमति दे दी. उनके साथ बड़वाह पुलिस का एक जवान भी गया है. परिजनों ने बताया कि श्रेयांस बैंगलुरू में रहकर पढ़ाई और नौकरी करता था. छुट्टियों में वह अपने घर इंदौर आया था और मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए 3 अन्य दोस्तों के साथ यहां पर पहुंचा था, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई.

Intro:

युवक की डूबने से मौत,,

खरगोन
एंकर,

खरगोन के बलवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बरझर के समीप वन क्षेत्र के चोरल नदी के चिड़ियाभड़क पिकनिक स्पॉट पर दोस्तों के साथ इंदौर से पिकनिक मनाने आए युवक ब्रह्मबाग कॉलोनी इंदौर निवासी श्रेयांस पाठक (24) 
की चिड़ियाभड़क में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। बड़वाह के शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन भी बड़वाह पहुंचे। 
खरगोन जिले के बड़वाह के चोरल वन क्षेत्र में चिड़िया भड़क स्थान पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तो में से 2 दोस्तो की मौत हो गया। प्रिताश सिंह सेंगर ने बताया ब्रह्मबाग कॉलोनी इंदौर निवासी श्रेयांस पाठक (24) अन्य तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए चर्चा कर रहे थे। पहले हम उज्जैन जा रहे थे। इसके बाद गुगल पर सर्च किया। जिसमें चिड़ियाभड़क जगह पसंद आई। इसके बाद हम यहां पहुंचे। नदी किनारे बैठै हुए थे। इस दौरान श्रेयांस को तैरना आने के कारण वह नहाने के लिए चोरल नदी में उतर गया। जहां पर श्रेयांस गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। अन्य दोस्त उसे डूबता देख शोर मचाने लगे। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक श्रेयांस डूब गया। ग्रामीणों की मदद से श्रेयांस को बाहर निकाला गया। 108 वाहन से उसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन भी इंदौर से अस्पताल पहुंचे।  
बेटे की डूबने की सूचना पर पिता दिनेश पाठक व मां निधी पाठक निजी वाहन से बड़वाह अस्पताल पहुंचे। बेटे श्रेयांस की हालत देखकर मां व पिता बार-बार बेहोश हो रहे थे। दोनों बेटे के जिंदा होने को लेकर निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए अड़ गए। इस पर पुलिस से कई बार उनका विवाद भी हुआ। पुलिस ने श्रेयांस के शव को इंदौर ले जाने के लिए अनुमति दी। उनके साथ बड़वाह पुलिस का एक जवान भी गया है। परिजनों ने बताया श्रेयांस बैंगलोर में रहकर पढ़ाई व नौकरी करता था। छुटि्टयों में वह अपने घर इंदौर आया था। मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए तीन अन्य दोस्तों के साथ यहां पर पहुंचा। 

बाइट-अनिल यादव ti बड़वाह

बाइट-डॉ विक्रमसिंह, शा.अस्पताल बड़वाहBody:खरगोन जिले के बड़वाह के चोरल वन क्षेत्र में चिड़िया भड़क स्थान पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तो में से 2 दोस्तो की मौत हो गया। प्रिताश सिंह सेंगर ने बताया ब्रह्मबाग कॉलोनी इंदौर निवासी श्रेयांस पाठक (24) अन्य तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए चर्चा कर रहे थे। पहले हम उज्जैन जा रहे थे। इसके बाद गुगल पर सर्च किया। जिसमें चिड़ियाभड़क जगह पसंद आई। इसके बाद हम यहां पहुंचे। नदी किनारे बैठै हुए थे। इस दौरान श्रेयांस को तैरना आने के कारण वह नहाने के लिए चोरल नदी में उतर गया। जहां पर श्रेयांस गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। अन्य दोस्त उसे डूबता देख शोर मचाने लगे। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक श्रेयांस डूब गया। ग्रामीणों की मदद से श्रेयांस को बाहर निकाला गया। 108 वाहन से उसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। सूचना के बाद परिजन भी इंदौर से अस्पताल पहुंचे।  
बेटे की डूबने की सूचना पर पिता दिनेश पाठक व मां निधी पाठक निजी वाहन से बड़वाह अस्पताल पहुंचे। बेटे श्रेयांस की हालत देखकर मां व पिता बार-बार बेहोश हो रहे थे। दोनों बेटे के जिंदा होने को लेकर निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए अड़ गए। इस पर पुलिस से कई बार उनका विवाद भी हुआ। पुलिस ने श्रेयांस के शव को इंदौर ले जाने के लिए अनुमति दी। उनके साथ बड़वाह पुलिस का एक जवान भी गया है। परिजनों ने बताया श्रेयांस बैंगलोर में रहकर पढ़ाई व नौकरी करता था। छुटि्टयों में वह अपने घर इंदौर आया था। मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए तीन अन्य दोस्तों के साथ यहां पर पहुंचा। 

बाइट-अनिल यादव ti बड़वाह

बाइट-डॉ विक्रमसिंह, शा.अस्पताल बड़वाहConclusion:इंदौर से खरगोन के बड़वाह में पिकनिक मनाने आए तीन दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोता खोरो की मदद से दोनों के शव ढूंढ़वाकर मर्ग कायम कट शवों को पीएम करवाकर शव परिजनो को सौप दिए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.