खरगोन। बड़वाह थाना क्षेत्र के चोरल वन क्षेत्र में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की मौत हो गई. युवक श्रेयांस पाठक की चोरल नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. युवक को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया, जहां से उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक श्रेयांस पाठक इंदौर के ब्रह्मबाग कॉलोनी का निवासी था.
बताया जा रहा है कि चिड़ियाभड़क पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने आए तीनों दोस्त नदी किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान श्रेयांस नहाने के लिए चोरल नदी में उतर गया, लेकिन उसे अंदाजा नहीं हुआ और वो गहरे पानी में डूबने लगा. अन्य दोस्त उसे डूबता देख शोर मचाने लगे. जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक श्रेयांस डूब चुका था. ग्रामीणों की मदद से श्रेयांस को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से उसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेटे के डूबने की सूचना पर पिता दिनेश पाठक और मां निधि पाठक निजी वाहन से बड़वाह अस्पताल पहुंचे. दोनों बेटे के जिंदा होने की बात कहते हुए निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए अड़ गए. इस पर पुलिस से कई बार उनका विवाद भी हुआ. पुलिस ने श्रेयांस के शव को इंदौर ले जाने की अनुमति दे दी. उनके साथ बड़वाह पुलिस का एक जवान भी गया है. परिजनों ने बताया कि श्रेयांस बैंगलुरू में रहकर पढ़ाई और नौकरी करता था. छुट्टियों में वह अपने घर इंदौर आया था और मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए 3 अन्य दोस्तों के साथ यहां पर पहुंचा था, लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई.