खरगोन। मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में अहिल्या बाई होलकर के प्रपौत्र यशवंत राव होलकर ने आज महेश्वर में 'मास्क लगाओ महेश्वर बचाओ' का शुभारंभ किया.
इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर मां अहिल्या बाई के प्रपौत्र यशवंत राव होलकर ने बताया कि कोरोना काल मे माहेश्वरी साड़ी उद्योग सहित नाविकों और अन्य लोगों काफी नुकसान हुआ है. आज से पर्यटकों के लिए महेश्वर किला और घाट खोला गया है, जिसको लेकर आज से 'मास्क लगाओ महेश्वर बचाओ' अभियान शुरु किया गया है.
उनका कहना है कि वे इस अभियान में पर्यटकों को जोड़ना चाहते हैं, साथ ही आने वाले पर्यटकों से उन्होंने अपील की है. महेश्वर आने वाले पर्यटक मास्क का उपयोग जरूर करें. इस अभियान ''मास्क लगाए और महेश्वर बचाओ'' अभियान के तहत आज दो हजार मास्क का वितरण किया है और अभी इसी के तहत एक हजार पांच सौ मास्क और वितरत किए जाएंगे.
ये भी पढ़े-MP में 1,48,298 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,645
बता दें, कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पिछले लगभग 6-7 महीनों से सभी पर्यटक स्थल बंद थे. वहीं सरकार के द्वारा जारी अनलॉक-5 के नियमों के तहत अब सभी पर्यटक स्थलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने को अनिवार्य किया गया है.