खरगोन। मध्यप्रदेश में जून के महीने में ही बारिश के मौसम की शुरूआत हो गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है. बुधवार को खरगोन में दो घंटे झमाझम बारिश हुई. बारिश होने के चलते मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं अचानक दो घंटे हुए बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर आया और सड़कों ने नदी का रूप ले लिया.
अब तक जिले में कहां कितनी हुई वर्षा
खरगोन भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 235.3 इंच वर्षा हुई है. पिछले साल की तुलना में इस साल 160.9 इंच अधिक बारिश हुई है. पिछले साल 74.4 इंच बारिश हुई थी. इस साल सबसे ज्यादा बारिश बड़वाह में 389 एमएम दर्ज की गई है.
जबकि सनावद में 343 एमएम, भगवानपुरा 289 एमएम, झिरन्या 212 एमएम, गोगांवा 209 एमएम, महेश्वर 207.6 एमएम, कसरावद 188 एमएम, सेगांव 179 एमएम, खरगोन 178.7 एमएम और भीकनगांव में सबसे कम 158 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने कहना है कि जुलाई के शुरूआती हफ्ते में बारिश होने की संभावना कम है. 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक प्रदेश में बारिश सामान्य रहेगी.
इन जिलों में हुई बारिश दर्ज
अब तक मध्यप्रदेश के जिलों में दर्ज की गई बारिश में खजुराहो 0.6 मिलीमीटर, सागर-2 मिमी, बैतूल-27.6 मिमी, पचमढ़ी 7.8 मिमी, जबलपुर- 5.7 मिमी, छिंदवाड़ा-3.6 मिमी, टीकमगढ़-2 मिमी, दमोह-3 मिमी, सतना-19.4 मिमी, रीवा-5.2 मिमी, इंदौर-0.6 मिमी, उज्जैन-35.2 मिमी, शाजापुर-4 मिमी, रतलाम-7 मिमी, सीधी- 5.6 मिमी, मलाजखंड-44.5 मिमी, उमरिया- 41.2, ग्वालियर-0.6 मिमी, नरसिंहपुर- 11 मिमी दर्ज की गई है.