खरगोन। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद खरगोन में तीन गांव के ग्रामीणों ने खुद अपने गांवों को लॉकडाउन कर लिया है. इसके तहत ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमा पर लक्ष्मण रेखा बना दी है, जिससे बाहर का कोई भी शख्स गांव में प्रवेश न कर सकें. इस दौरान ग्रामीण खुद अपने हाथों में लाठी लेकर सीमा पर पहरा दे रहे हैं.
- गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के आने और बाहर जाने पर लगाई पाबंदी.
- प्रवेश मार्ग पर खींची लक्ष्मणरेखा.
- सड़क पर लिखा बाहरी व्यक्ति का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित है.
- बैरिकेड लगा, हाथ में लाठी लेकर सीमा पर पहरा दे रहे ग्रामीण.
- नाकाबंदी कर किया गांव की सीमा को सील.
- ग्रामीण 24 मार्च से गांव में प्रवेश रोककर बैठे हैं.
- लॉकडाउन का शत-प्रतिशत ग्रामीण करें पालन इसलिए पूरे समय मुस्तैद ग्रामीण.
जिला मुख्यालय के पास स्थित मांगरुल में ग्रामीणों ने बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं और गांव के प्रवेश मार्ग पर लक्ष्मण रेखा भी खिंची है. इसके अलावा सड़क पर लिख दिया है कि गांव में बाहरी व्यक्ति का आना मना है. यहां नाकाबंदी है. वहीं उबदी के ग्रामीणों ने मार्ग बंद कर लोगों से गांव में नहीं आने की अपील की है.
इसके अलावा लॉकडाउन का पालन करने के लिए अनुरोध किया है. इसके अलावा भाग्यपुर गांव में भी पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गांव बंद किया है. ग्रामीणों ने सड़क पर लिखा है कोई भी सड़क पर न निकले, ग्रामीण लट्ठ लेकर सड़क पर तैनात हैं.