ETV Bharat / state

खरगोन महाविद्यालय के इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में अब बनेगा सिंथेटिक कोर्ट - प्राचार्य आरएस देवड़ा

खरगोन महाविद्यालय में बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में अब सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा. इंडोर स्पोर्ट्स हाल में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, योगा, वॉलीबॉल और कबड्डी के कोर्ट और मैट बनाया जाएगा.

Synthetic court will be built in indoor sports hall
इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में बनेगा सिंथेटिक कोर्ट
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:16 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन महाविद्यालय में बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में अब सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा. विशेषज्ञों से सलाह कर उपयोगी सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा. इंडोर स्पोर्ट्स हाल में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, योगा, वॉलीबॉल और कबड्डी के कोर्ट और मैट बनाया जाएगा.

इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में बनेगा सिंथेटिक कोर्ट

प्राचार्य आरएस देवड़ा के मुताबिक प्रदेश में यह पहला स्पोर्ट्स हाल होगा. जहां एक ही हाल के अंदर कई खेलों के कोर्ट और मैट बनाए जाएंगे. यह हॉल 1 करोड़ यूजीसी और 1.75 करोड़ जनभागीदारी समिति की राशि से बनेगा. जिसमें 35-35 वर्गमीटर क्षेत्र में पीवीसी, मेपल वूडन, और सिंथेटिक सरफेश तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा ग्रंथालय के फर्श का निर्माण, बॉयोटेक्नालॉजी और भूगोल प्रयोगशाला के द्वितीय तल का निर्माण, कॉलेज का मुख्य भवन, विज्ञान भवन और बाउंड्रीवाल बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. लिहाजा इससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी फायदा मिलेगा.

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन महाविद्यालय में बन रहे इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में अब सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा. विशेषज्ञों से सलाह कर उपयोगी सिंथेटिक कोर्ट बनाया जाएगा. इंडोर स्पोर्ट्स हाल में बास्केटबॉल, बैडमिंटन, योगा, वॉलीबॉल और कबड्डी के कोर्ट और मैट बनाया जाएगा.

इंडोर स्पोर्ट्स हॉल में बनेगा सिंथेटिक कोर्ट

प्राचार्य आरएस देवड़ा के मुताबिक प्रदेश में यह पहला स्पोर्ट्स हाल होगा. जहां एक ही हाल के अंदर कई खेलों के कोर्ट और मैट बनाए जाएंगे. यह हॉल 1 करोड़ यूजीसी और 1.75 करोड़ जनभागीदारी समिति की राशि से बनेगा. जिसमें 35-35 वर्गमीटर क्षेत्र में पीवीसी, मेपल वूडन, और सिंथेटिक सरफेश तैयार करने का निर्णय लिया गया है.

इसके अलावा ग्रंथालय के फर्श का निर्माण, बॉयोटेक्नालॉजी और भूगोल प्रयोगशाला के द्वितीय तल का निर्माण, कॉलेज का मुख्य भवन, विज्ञान भवन और बाउंड्रीवाल बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. लिहाजा इससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी फायदा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.