ETV Bharat / state

निलंबित सचिव और सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप, FIR दर्ज करने की मांग - निलंबित सचिव बाबुलाल सीटोले

खरगोन जिले के बड़वाह पंचायत में सांसद निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपये को गलत तरीके से निकालने का आरोप लगा है.

corruption in bdhwah of khargon distric
बडवाह पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:03 PM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह पंचायत में सांसद निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपये को गलत तरीके से निकालने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत जनपद सीईओ से की गई. शिकायतकर्ता हरभजन सिंह भाटिया ने आरोप लगाया कि सरपंच और निलंबित सचिव ने मिलीभगत कर सड़क के लिए स्वीकृत पैसे निकाले हैं.

बडवाह पंचायत में भ्रष्टाचार

इन पैसों से होना था ये काम
शिकायतकर्ता हरभजनसिंह भाटिया ने बताया कि सुराणा नगर में इंदौर-खंडवा रोड से दिनकर राव के घर तक रोड़ का निर्माण करना था, जिससे लिए सांसद निधि से पैसे स्वीकृत किए गए थे. इन्ही पैसों पर सरपंच अफसाना बानो और निलंबित सचिव बाबू लाल सीटोले ने मिली भगत कर सेंधमारी की हैं.

27 दिसंबर को सचिव हुआ था निलंबित
बाबूलाल सिटोले पहले ही एक टैंकर घोटाले के मामले में फंसा हुआ था, जिसके लिए उसे 27 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के तत्काल बाद सरपंच और सचिन ने साठ- गांठ करके 28 दिसंबर को चार खातों के माध्यम से ढाई लाख रूपये की राशि निकाल ली थी.

FIR दर्ज करने की मांग
इस मामले में हरभजनसिंह भाटिया की शिकायत पर जनपद पंचायत के सीईओ बाबूलाल पवार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां शिकायतकर्ता ने गबनकर्ताओ पर FIR दर्ज करने की मांग की है. वहीं मामले मे खाताधारकों का कहना हैं कि पंचायत ने उन्हें पूर्व के कामों का भुगतान किया है अभी पंचायत से लेनदारी बाकी हैं.

खरगोन। जिले के बड़वाह पंचायत में सांसद निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपये को गलत तरीके से निकालने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत जनपद सीईओ से की गई. शिकायतकर्ता हरभजन सिंह भाटिया ने आरोप लगाया कि सरपंच और निलंबित सचिव ने मिलीभगत कर सड़क के लिए स्वीकृत पैसे निकाले हैं.

बडवाह पंचायत में भ्रष्टाचार

इन पैसों से होना था ये काम
शिकायतकर्ता हरभजनसिंह भाटिया ने बताया कि सुराणा नगर में इंदौर-खंडवा रोड से दिनकर राव के घर तक रोड़ का निर्माण करना था, जिससे लिए सांसद निधि से पैसे स्वीकृत किए गए थे. इन्ही पैसों पर सरपंच अफसाना बानो और निलंबित सचिव बाबू लाल सीटोले ने मिली भगत कर सेंधमारी की हैं.

27 दिसंबर को सचिव हुआ था निलंबित
बाबूलाल सिटोले पहले ही एक टैंकर घोटाले के मामले में फंसा हुआ था, जिसके लिए उसे 27 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के तत्काल बाद सरपंच और सचिन ने साठ- गांठ करके 28 दिसंबर को चार खातों के माध्यम से ढाई लाख रूपये की राशि निकाल ली थी.

FIR दर्ज करने की मांग
इस मामले में हरभजनसिंह भाटिया की शिकायत पर जनपद पंचायत के सीईओ बाबूलाल पवार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां शिकायतकर्ता ने गबनकर्ताओ पर FIR दर्ज करने की मांग की है. वहीं मामले मे खाताधारकों का कहना हैं कि पंचायत ने उन्हें पूर्व के कामों का भुगतान किया है अभी पंचायत से लेनदारी बाकी हैं.

Intro:एंकर
मध्यप्रदेश की बडवाह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बडवाह कस्बा में सांसद निधी से स्वीकृत 5 लाख रुपये की राशी से सुराणा नगर में सीसी रोड का निर्माण करना था लेकिन रोड निर्माण नही करते हुए। सरपंच अफसाना बानो एव निलम्बित सचिव बाबुलाल सीटोले द्वारा ढाई लाख रुपये राशी का आहरण कर लिया गया।Body:
शिकायतकर्ता हरभजनसिंह भाटिया ने बताया कि सुराणा नगर में इंदौर खण्डवा रोड से दिनकरराव के घर तक 5 लाख की सांसद निधी की राशि से सीसी रोड का निर्माण करना था। लेकिन बिना रोड निर्माण के
27 दिसम्बर को निलम्बित हुए कस्बा पंचायत के
सचिव बाबूलाल सिटोले
व सरपंच अफसाना बानो ने संगतमत होकर 28 दिसम्बर को चार खातों के माध्यम से ढाई लाख रूपये की राशी का आहरण कर गबन कर लिया है।
इस मामले को लेकर श्री भाटिया की शिकायत पर जनपद पंचायत के सीईओ बाबूलाल पवार ने मय दलबल के मोके पर पहुचकर मोका मुआयना किया। श्री भाटिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से गबनकर्ताओ पर एफआईआर करने की मांग करी है।
मामले को लेकर खातेदार महेश रावत एव राजू राठौर का कहना है कि हमारे खाते में पंचायत द्वारा जो राशी डाली गई है वह पुराने कार्यो की बाकी लेना राशि थी।
बाइट-हरभजन सिंह भाटिया
शिकायतकर्ता,
बाइट-महेश रावत,
खातेदार
बाइट-राजू राठौर,
खातेदार,
बाइट-बाबूलाल पवार,
सीईओ जनपद पंचायत बडवाह
Conclusion:
Last Updated : Jan 2, 2020, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.