खरगोन। जिले के बड़वाह पंचायत में सांसद निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपये को गलत तरीके से निकालने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत जनपद सीईओ से की गई. शिकायतकर्ता हरभजन सिंह भाटिया ने आरोप लगाया कि सरपंच और निलंबित सचिव ने मिलीभगत कर सड़क के लिए स्वीकृत पैसे निकाले हैं.
इन पैसों से होना था ये काम
शिकायतकर्ता हरभजनसिंह भाटिया ने बताया कि सुराणा नगर में इंदौर-खंडवा रोड से दिनकर राव के घर तक रोड़ का निर्माण करना था, जिससे लिए सांसद निधि से पैसे स्वीकृत किए गए थे. इन्ही पैसों पर सरपंच अफसाना बानो और निलंबित सचिव बाबू लाल सीटोले ने मिली भगत कर सेंधमारी की हैं.
27 दिसंबर को सचिव हुआ था निलंबित
बाबूलाल सिटोले पहले ही एक टैंकर घोटाले के मामले में फंसा हुआ था, जिसके लिए उसे 27 दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था. निलंबन के तत्काल बाद सरपंच और सचिन ने साठ- गांठ करके 28 दिसंबर को चार खातों के माध्यम से ढाई लाख रूपये की राशि निकाल ली थी.
FIR दर्ज करने की मांग
इस मामले में हरभजनसिंह भाटिया की शिकायत पर जनपद पंचायत के सीईओ बाबूलाल पवार ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां शिकायतकर्ता ने गबनकर्ताओ पर FIR दर्ज करने की मांग की है. वहीं मामले मे खाताधारकों का कहना हैं कि पंचायत ने उन्हें पूर्व के कामों का भुगतान किया है अभी पंचायत से लेनदारी बाकी हैं.