खरगोन। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि निमाड़ के गौरव क्रांतिसूर्य जननायक वीर शहीद टंट्या मामा भील का पुनर्जन्म शिवराज मामा के रूप में हुआ है. टंट्या मामा की गौरव यात्रा भीकनगांव पहुंचने पर गौरव यात्रा के स्वागत समारोह में (Shivraj Singh Punarjanm Tantya Mama)कमल पटेल ने बात कही. टंट्या मामा के नाम से अंग्रेज थरथर कांपते थे. टंट्या मामा अंग्रेजों को लूट कर गरीब लोगों की मदद करते थे. वैसे ही शिवराज मामा अमीरों पर टैक्स लगाकर गरीबों की मदद करते हैं.
शिवराज सिंह के रूप में हुआ है टंट्या मामा का पुनर्जन्म
खरगोन निमाड़ के अमर शहीद टंट्या मामा क्रोध से अंग्रेज सरकार थरथर का कांपती थी. क्योंकि वो अंग्रेज सरकार को लूट कर गरीबों की मदद करते थे. वे गरीब परिवार की बेटियों का विवाह करवाते थे. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि टंट्या मामा का पुनर्जन्म(kamal patel tantya mama shivraj) मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के रूप में हुआ है. क्योंकि वह भी अमीरों पर टैक्स लगाकर गरीब भाइयों की मदद करते हैं और भांजियों की शादी करवाते हैं.
गौरव यात्रा का स्वागत
गौरव यात्रा के नगर आगमन पर भव्य स्वागत हुआ. यात्रा सुबह 10 बजे नगर(tantya mama punarjanm ) के सरस्वती शिशु मंदिर से शुरु हुई. महिलाओ ने सिर पर कलश रखकर नगर के मुख्यमार्गों से यात्रा निकली. यात्रा का झिरन्या रोड पर भील समाज के लोगों ने फूलों की बारिश की. महिलाओं ने आदिवासी गानों पर नृत्य भी किया. इस दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने यात्रा की अगुवाई की . नगर के भोला चोक पर वीर शाहिद टांटिया मामा की आदमकद प्रतिमा पर कलेक्टर अनुग्रह पी, जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, कांग्रेस विधायक झुमा सोलंकी ने माल्यार्पण किया. कार्यकम के दौरान छात्राओं ने आदिवासी गीत गाए, जिन पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल जमकर थिरके.