खरगोन। जिले में सीएए के समर्थन और विरोध में रैलियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर धारा 144 की समय सीमा बढ़ाई है. प्रशासन ने धारा 144 बढ़ाने का दूसरी बार फैसला लिया है.जिले में 13 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी.
एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने बताया कि एसपी सुनील कुमार पांडे से एक आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें सीएए के समर्थन और विरोध को देखते हुए धारा 144 की समय सीमा बढ़ाने की बात कही थी. अगर इस दौरान बिना अनुमति के रैली निकाली जाती है, तो उनके विरुद्ध धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी.