ETV Bharat / state

खरगोन : सनावद पुलिस में पकड़ी 1 लाख 50 हजार की अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार - Illegal liquor worth 1 lakh 50 thousand seized in Khargone

खरगोन बडवाह ब्लाक की सनावद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 लाख 50 हजार रुपए की 40 पेटी देशी शराब जब्त की है.

Sanavad police caught illegal liquor worth 1 lakh 50 thousand
पुलिस में पकड़ी अवैध शराब
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 6:54 PM IST

खरगोन। बडवाह ब्लाक के सनावद पुलिस ने में अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 40 पेटी देशी शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैडिया की ओर शराब से भरा हुआ वाहन आ रहा है, जिस पर पुलिस ने तवडीपुरा में नाकाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

सनावद पुलिस थाना इंचार्ज शकुंतला डोडवे को मुखबिर से सूचना मिली थी की बैडिया की तरफ से सनावद की ओर लाल रंग की टवेरा वाहन में अवैध शराब भरकर आने वाली है. जिसको लेकर थाना इंचार्ज शकुंतला डोडवे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज लोधी, आरक्षक बडेराजा सिंह, राजकुमार दुबे, राजीव सिंह गुर्जर, हरीओम कौशिक की टीम ने सनावद के तवडीपुरा में नाकाबंदी की और बैडिया की ओर से आ रही टवेरा कार को धरदबोचा. वाहन को चेक करने पर उसमें 40 पेटी देशी शराब पाई गई, जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार है. वहीं, आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

खरगोन। बडवाह ब्लाक के सनावद पुलिस ने में अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 40 पेटी देशी शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैडिया की ओर शराब से भरा हुआ वाहन आ रहा है, जिस पर पुलिस ने तवडीपुरा में नाकाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

सनावद पुलिस थाना इंचार्ज शकुंतला डोडवे को मुखबिर से सूचना मिली थी की बैडिया की तरफ से सनावद की ओर लाल रंग की टवेरा वाहन में अवैध शराब भरकर आने वाली है. जिसको लेकर थाना इंचार्ज शकुंतला डोडवे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज लोधी, आरक्षक बडेराजा सिंह, राजकुमार दुबे, राजीव सिंह गुर्जर, हरीओम कौशिक की टीम ने सनावद के तवडीपुरा में नाकाबंदी की और बैडिया की ओर से आ रही टवेरा कार को धरदबोचा. वाहन को चेक करने पर उसमें 40 पेटी देशी शराब पाई गई, जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार है. वहीं, आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.