खरगोन। बडवाह ब्लाक के सनावद पुलिस ने में अवैध शराब परिवहन के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 40 पेटी देशी शराब जब्त की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैडिया की ओर शराब से भरा हुआ वाहन आ रहा है, जिस पर पुलिस ने तवडीपुरा में नाकाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया.
सनावद पुलिस थाना इंचार्ज शकुंतला डोडवे को मुखबिर से सूचना मिली थी की बैडिया की तरफ से सनावद की ओर लाल रंग की टवेरा वाहन में अवैध शराब भरकर आने वाली है. जिसको लेकर थाना इंचार्ज शकुंतला डोडवे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज लोधी, आरक्षक बडेराजा सिंह, राजकुमार दुबे, राजीव सिंह गुर्जर, हरीओम कौशिक की टीम ने सनावद के तवडीपुरा में नाकाबंदी की और बैडिया की ओर से आ रही टवेरा कार को धरदबोचा. वाहन को चेक करने पर उसमें 40 पेटी देशी शराब पाई गई, जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार है. वहीं, आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.