खरगोन। लॉकडाउन 3.0 में पांचवे दिन भी खरगोन जिले में एक राहत भरी खबर मिली है. जिसमें 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिली ओर 2 कोरोना पॉजिटिव के स्वास्थ में सुधार हुआ है.
खरगोन में 8 मई को मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले से भेजे गए सैंपलों में 36 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जबकि 2 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. इस तरह अब तक जिले में कुल 727 सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट आई है. वहीं स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 39 हो गई है. अभी भी 176 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है. पिछले 24 घंटे में 31 सैंपल भेजे गए हैं. इनको मिलाकर जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या 1030 हो गई है.
2 अन्य मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यहां अब 95 मरीज भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में 418 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. होम क्वारंटाइन में रहने वाले की कुल संख्या 22414 हो गई है. जिले में अब भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 है. इनमें 39 स्वस्थ हो चुके हैं, 8 की मौत हो गयी और 33 मरीज अब भी स्थिर हैं.