खरगोन। शहर में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने अब लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं, वहीं नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं. बारिश का पानी शहर की सड़कों पर नदी की तरह बहता नजर आया.
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्राइवेट स्कूल संचालकों ने छुट्टी घोषित कर दी है. जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश के चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के गौशाला मार्ग और सराफा बाजार में नाले भी उफान पर आ गए हैं, सुरक्षा के लिहाज से प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अवकाश घोषित कर दिया. वहीं भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.