खरगोन। खरगोन जिले के दिव्यांगों को एक बड़ी सौगात मिली है. अब खरगोन के दिव्यांगों अपने ही शहर में निशुल्क कृत्रिम अंग मिलना शुरू हो गए है. जिला चिकित्सालय परिसर में दिव्यांगों के लिए उनकी जरुरत के हिसाब से कृत्रिम अंग मिलने लगे हैं.
खरगोन में यह सुविधा शुरु हो जाने से अब यहां के दिव्यांगों को कृत्रिम अंग पाने के लिए बड़े शहरों की ओर नही जाना पड़ेगा. सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग निधि से जिला चिकित्सालय परिसर में एक यूनिट की शुरूआत हुई. जिसमें कृत्रिम अंग दिव्यांगों को वितरित किए गए. जिसे पाकर वे खुश नजर आए.
दिव्यांग सीमा यादव ने बताया कि पोलियो की वजह से हमारे पांव खराब हो गए थे. पहले हमें कृत्रिम अंग लेने बाहर जाना होता था. लेकिन अब यह सुविधा हमारे ही शहर में आने से हमें बहुत खुशी है. पहले यहां के दिव्यांगों कृत्रिम अंग बनवाने के लिए इंदौर जाना पड़ता था. इसके अलावा जिले के दिव्यांगों को सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से फंड भी दिया जाएगा.