खरगोन। ज्योतिष बसंत सोनी ने दिसंबर महीने में सूर्य ग्रहण के असर को लेकर विश्व में महामारी फैलने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है. COVID-19 को लेकर ज्योतिष बसंत सोनी ने कहा कि, चीन में कोरोना के कहर की शुरुआत 17 नवंबर 2019 को शुरू हो चुकी थी. इस समय में पुनर्वसु नक्षत्र था, उस समय वृश्चिक राशि की कुण्डली थी और लगन में सूर्य के साथ शुक्र था. जिसके लिए वायरस का द्वार चेहरे से बनता है, जिसमे मुंह, नाक, कान और आंख आते हैं.
ज्योतिष बसंत सोनी ने आगे कहा है कि इसके लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली देखना भी आवश्यक है. राजा धर्मात्मा होगा तो इसका असर जल्द खत्म होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद धर्मात्मा हैं, एवं हवन का पूजन करते हैं. जिससे यह वायरस जल्द खत्म होने का योग बन रहा है.
15 अप्रैल से इस महामारी के संक्रमण में कमी शुरू होगी और ये 20 जून तक भारत से खत्म होगा और विश्व से सितंबर तक खत्म होगा. कोरोना वायरस भारत के लिए लाभदायक भी सिद्ध होगा, कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद व्यापार, व्यवसाय, उद्योग धंधों में लाभ होने के अवसर होंगे.