खरगोन। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व यानी लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवाओें में खासा उत्साह है. शहर के शासकीय कॉलेज के कुछ छात्रों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर देश में सरकार बनाने की बात कही है. इस दौरान कुछ ने नरेंद्र मोदी तो कुछ ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया है.
छात्राओं का कहना है कि मोदी सरकार ने छात्रों को लैपटॉप और मेधावी छात्र योजना बनाई है. उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. इसलिए वोट बीजेपी को जाएगा. जबकि कुछ छात्रों ने राहुल गांधी को मौका देने की बात कही है. छात्राओं का कहना है कि पीएम मोदी को पांच साल का वक्त दिया गया, अब राहुल गांधी को भी मौका दिया जाएगा.
छात्रों ने बताया कि वह पहली बार वोट देने वाले हैं तो उन्ही काफी अच्छा लग रहा है. ज्यादातर युवाओं ने पीएम मोदी को वोट देने का बात कही है. उनका कहना है कि पीएम मोदी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि राहुल गांधी को वोट देने के बारे में अभी सोचा भी नहीं है.