खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के खरगोन जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहा है. जिले में मंगलवार को 13 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है. वहीं 46 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार 450 हो गई है.
जिले में पिछले एक सप्ताह में दो कोरोना संक्रमितों मरीजों की मौत हुई है. वहीं जिले में अभी तक 3084 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. 46 की मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में 320 एक्टिव मरीज है. पिछले 24 घंटे में 987 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, और 489 नए सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.