खरगोन। जलवायु परिवर्तन के दौरान फसलों को होने वाले नुकसान से फसलों को बचाने और उन्नत खेती कर अपनी आय को दोगुना करने के लिए NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) ने एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला में जिलेभर से आए किसानों को जलवायु परिवर्तन के दौरान फसलों को बचाने के तरीकों का सुझाव दिया गया.
खरगोन जिले में किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिये नाबार्ड ( NABARD) ने कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान भोपाल से आए वैज्ञानिकों ने किसानों को समस्याओं से निजात पाने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया. वहीं वैज्ञानिकों ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सूझबूझ के साथ फसल का रखरखाव करके उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है.