ETV Bharat / state

ये परिवार अनोखे तरीके से मनाता है बेटों का जन्मदिन, देखें खबर

खरगोन में महेश्वर का मुकाती परिवार हर साल अपने बेटों का जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मनाते आ रहा है. इस साल उन्होंने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर भव्य का छठा जन्मदिन मनाया.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया जन्मदिन
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 1:44 PM IST

खरगोन। आमतौर पर लोग अपने बेटे या बेटी के जन्मदिन में उनकी खुशियों का ख्याल रखते हैं. यहां तक की जन्मदिन मनाने की तैयारी में भी यही ख्याल रहता के उसे किससे खुशी मिलेगी. पर शहर का मुकाती परिवार हर साल अपने बेटों का जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मनाता है. इस परिवार की खुशियां दोगुनी तब होती हैं, जब इनकी वजह से किसी और के चेहरे पर मुस्कान आती है.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया जन्मदिन


शहर के महेश्वर तहसील के छोटे से गांव करोली का मुकाती परिवार अपनी हर खुशी के सुनहरे पलों को एक सामाजिक काम करते हुए मनाता है. इस साल संजय मुकाती ने अपने बेटे भव्य का छठा जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया. जो कि अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए बहुत जरूरी है. इस अनोखी पहल के पहल के बाद मुकाती परिवार ने डॉ. बीएल लछेटा, डॉ. नायला खान, बीई सलमा शाह, अस्पताल स्टाफ और अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया.


अति आवश्यक है मशीन
सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में सेवारत एमडी डॉ. बीएल लछेटा ने बताया की मुकाती परिवार के बेटे भव्य के जन्मदिन पर मुकाती परिवार न अस्पताल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट की है. जो कि बहुत ही उपयोगी है. इस मशीन से अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन दिया जाएगा. अस्पताल में इसके पहले मरीजों को सिलेण्डर से ऑक्सीजन दिया जाता था. वहीं कई बार सिलेण्डर में गैस खत्म होने पर भी पता नहीं चल पाता था. जिससे सिलेण्डर बदलने में काफी समय लगता था. इस कारण से कभी-कभी सबको परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि मुकाती परिवार ने जो मशीन भेंट की है, वो गंभीर मरीजों के लिए जीवन संजीवनी साबित होगी.


हर साल करते हैं कुछ नया
संजय मुकाती ने बताया कि भव्य का पहला जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ उन्हें ऊनी वस्त्र भेंट कर मनाया था. फिर कभी कमंबल तो कभी नए वस्त्र भेंट कर मनाया है. पर इस साल कुछ अलग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अति आवश्यक ऑक्सीजन कॉसेंट्रेटर मशीन भेंट की है. वहीं पिंटु मुकाती ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र नैवेद्य का जन्मदिन पिछले साल गौशाला में 11 हजार रुपए की राशि भेंट कर मनाया था.

खरगोन। आमतौर पर लोग अपने बेटे या बेटी के जन्मदिन में उनकी खुशियों का ख्याल रखते हैं. यहां तक की जन्मदिन मनाने की तैयारी में भी यही ख्याल रहता के उसे किससे खुशी मिलेगी. पर शहर का मुकाती परिवार हर साल अपने बेटों का जन्मदिन एक अनोखे तरीके से मनाता है. इस परिवार की खुशियां दोगुनी तब होती हैं, जब इनकी वजह से किसी और के चेहरे पर मुस्कान आती है.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया जन्मदिन


शहर के महेश्वर तहसील के छोटे से गांव करोली का मुकाती परिवार अपनी हर खुशी के सुनहरे पलों को एक सामाजिक काम करते हुए मनाता है. इस साल संजय मुकाती ने अपने बेटे भव्य का छठा जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट कर मनाया. जो कि अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों के लिए बहुत जरूरी है. इस अनोखी पहल के पहल के बाद मुकाती परिवार ने डॉ. बीएल लछेटा, डॉ. नायला खान, बीई सलमा शाह, अस्पताल स्टाफ और अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया.


अति आवश्यक है मशीन
सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में सेवारत एमडी डॉ. बीएल लछेटा ने बताया की मुकाती परिवार के बेटे भव्य के जन्मदिन पर मुकाती परिवार न अस्पताल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन भेंट की है. जो कि बहुत ही उपयोगी है. इस मशीन से अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन दिया जाएगा. अस्पताल में इसके पहले मरीजों को सिलेण्डर से ऑक्सीजन दिया जाता था. वहीं कई बार सिलेण्डर में गैस खत्म होने पर भी पता नहीं चल पाता था. जिससे सिलेण्डर बदलने में काफी समय लगता था. इस कारण से कभी-कभी सबको परेशानियों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि मुकाती परिवार ने जो मशीन भेंट की है, वो गंभीर मरीजों के लिए जीवन संजीवनी साबित होगी.


हर साल करते हैं कुछ नया
संजय मुकाती ने बताया कि भव्य का पहला जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ उन्हें ऊनी वस्त्र भेंट कर मनाया था. फिर कभी कमंबल तो कभी नए वस्त्र भेंट कर मनाया है. पर इस साल कुछ अलग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अति आवश्यक ऑक्सीजन कॉसेंट्रेटर मशीन भेंट की है. वहीं पिंटु मुकाती ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र नैवेद्य का जन्मदिन पिछले साल गौशाला में 11 हजार रुपए की राशि भेंट कर मनाया था.

Intro:एंकर - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुकाती परिवार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर समाज को संदेष देते हुए एक नई अनुकरणीय पहल की है। महेश्वर तहसील के छोटे से ग्राम करोली का मुकाती परिवार लोगो के लिए प्रेरणा बना हुआ है। मुकाती परिवार में कोई भी खुषी का मौका आता है तो वह सामाजिक कार्य करते है। मुकाती परिवार के बडे बेटे संजय मुकाती के पुत्र भव्य का छटा जन्मदिन गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मनाकर अस्पताल में आॅक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन भेंट की। यह मषीन हास्पीटल में आने वाले गंभीर मरिजों के लिए अत्यंत आवष्यक है। इस अनौखी पहल के साक्षी बने कैलाश मुकाती,संजय मुकाती, सोनाली मुकाती , पिंटु मुकाती , पुजा मुकाती , मुकाती परिवार के सदस्य , डाॅ बीएल लछेटा , डाॅ नायला खाॅन , बीई सलमा शाह , हास्पीटल स्टाफ एवं भर्ती मरिजों के बिच भव्य का जन्मदिन केक काटकर जन्मदिन मनाया।

Body:अत्यंत आवष्यक है मषीन -
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सेवारत एमडी डाॅ बीएल लछेटा ने बताया की मुकाती परिवार के बेटे भव्य के जन्मदिन पर हास्पीटल को भेंट की आॅक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन बहुत ही उपयोगी है। इस मषीन हास्पीटल में आने वाले गंभीर मरिजों को आक्सीजन दी जाएगी। हास्पीटल में इसके पहले मरिजों को सिलेण्डर द्वारा आक्सीजन दी जाती है। जिससे कई बार सिलेण्डर में गैस खत्म होने पर जल्द पता नही चल पाता था। जिसके सिलेण्डर बदलने में भी काफी समय लगता था। जिसके कभी कभी समस्या होती थी। मुकाती परिवार द्वारा भेंट की गई मषीन गंभीर मरिजों के लिए जीवन संजीवनी की तरह कार्य करेगी।


Conclusion:पहले भी कर चुके कई पहल -
भव्य के पापा संजय (मुकाती) पाटीदार ने बताया कि भव्य का यह छठा जन्मदिन है। भव्य का पहला जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्धौ के साथ ही उन्हे उनी वस्त्र भेट , दूसरे जन्मदिन पर वृद्धाश्रम में कम्बल भेट , भव्य का तीसरा जन्म दिन भव्य ने वृद्धाश्रम में वृद्धों को नए कपडे , चैथे , भव्य का पांचवा जन्मदिन वृद्धो को वस्त्र भेट कर मनाया। वही भव्य का छठा जन्मदिन नई पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अत्यंत आवश्यक आक्सीजन कांसंटेटर मशीन भेंट कर मनाया। इसी प्रकार मुकाती परिवार के छोटे बेठे पिंटु के पुत्र नेवेध्य का जन्मदिन विगत वर्ष गौषाला में मनाकर 11000 की राशि भेंट की थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.