खरगोन। MPPSC पेपर में भील जनजाति को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने नाराजगी जताई है. गजेंद्र पटेल आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
मीडिया से बात करते हुए सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि भील समाज को लेकर कमलनाथ सरकार भ्रांतियां फैला रही है. आदिवासी भील समाज शिवाजी के शासन काल में संभाजीराव के साथ युद्ध में सहयोग किया है. वहीं टंट्या मामा भील ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाई है.
उन्होंने कहा कि पीएससी में इस तरह के सवाल मुझे जाने से भील समाज में रोष है और हमने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जांच की बात कही है, लेकिन जांच किस तरह की होती है. जनता एक साल के कार्यकाल में देख चुकी है. जिसे बचाना है उसे पिछले दरवाजे से बाहर कर देती है.