खरगोन। लॉकडाउन के दुष्परिणाम अब अनलॉक-02 में सामने आ रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने से परेशान युवक ने मौत को गले लगा लिया, जिसको लेकर स्थानीय विधायक रवि जोशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर निवेदन किया है, जिसमें ऐसे गरीब तबके के लोगों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है. इस पत्र के द्वारा निवेदन किया गया है कि, छोटे व्यवसायी सहित बेरोजगार लोगों को 10 हजार रुपए की राशि हर माह दी जाए. इसके अलावा मुफ्त में राशन मुहैया कराया जाए, जिससे विषम परिस्थिति में भी इस तरह की घटनाए ना हों.
दरअसल लॉकडाउन के दौरान युवक की नौकरी चली गई थी, जिससे वो बेहद परेशान था. ऐसे में उसने आत्महत्या करना उचित समझा. बेरोजगार हुए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसी मामले को लेकर विधायक रवि जोशी ने कहा कि, लॉकडाउन के समय कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. कई छोटे- मोटे काम करने वाले लोगों के काम- धंधे चौपट हो गए हैं.