ETV Bharat / state

मानुषी छिल्लर को पसंद आया महेश्वर, नौका विहार से लाईं 'बहार' - विक्की कौशल

यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले खरगोन में एक फिल्म की शूटिंग की जा रही है, जिसके लिए एक्टर विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर इन दिनों खरगोन में हैं. इस दौरान मानुषी छिल्लर ने अपने सोशल मीडिया पर नौका विहार का एक फोटो शेयर किया है.

manushi chhillar
मानुषी छिल्लर
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:31 PM IST

खरगोन। जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर में यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर मुख्य एक्टर और एक्ट्रेस हैं. शूटिंग के दौरान नर्मदा घाटों पर नौका विहार (बोटिंग) करते हुए मानुषी छिल्लर की फोटो वायरल हो गई है.

मानुषी को पसंद आया महेश्वर

पर्यटन नगरी महेश्वर में यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक अनटाइटल मूवी की शूटिंग की जा रही है. शूटिंग के लिए मानुषी छिल्लर महेश्वर पहुंची हुई हैं. मानुषी छिल्लर को महेश्वर खूब भा रहा है. उन्होंने नाव में बैठकर नर्मदा में नौका विहार का आनंद लिया, जिसकी एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फिल्म में बतौर हीरो विक्की कौशल अभिनय कर रहे हैं.

विक्की को पसंद आए इंदौर के समोसे-जलेबी

विक्की ने इंदौरी समोसे और जलेबी खाते हुए अपने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. जिसके बाद मानुषी ने नौका विहार करते हुए अपना फोटो शेयर किया है, जिसमें वह सनसेट के सुंदर नजारे को कैमरे में कैद करते नजर आ रही हैं.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल ने समोसे के साथ शेयर की फोटो

ये भी पढ़ेंः विक्की कौशल को क्यों पसंद आए इंदौर के समोसे-जलेबी, फोटो शेयर कर की तारीफ

सौ से ज्यादा सदस्य यूनिट में

फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से 100 सदस्यों की पूरी यूनिट आई है. महेश्वर में शूटिंग के लिए बुधवार को सेट और तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर में भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगें.

ये भी पढ़ेंः महेश्वर में एक बार फिर नजर आएगा लाइट-कैमरा और एक्शन

दोनों एक्टर मंगलवार को महेश्वर पहुंच गए थे. फिल्म शेड्यूल के मुताबिक बुधवार को दोनों ने मांडव में शूट किया. वहीं गुरुवार से महेश्वर में शूटिंग हुई. किला घाट पर पूजा-पाठ की दुकानें सजाई गईं. इसके अलावा किले पर महादेव घाट, बलरामपुर का बोर्ड लगाया गया. फिल्म में महेश्वर को बलरामपुर दिखाया जाएगा.

नाम को लेकर गोपनीयता बरती गई

कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म कंप्लीट होने के बाद ही नाम की घोषणा होगी. 2021 में बनने वाली सभी फिल्मों को व्हायआरएफ (YRF) प्रोजेक्ट 50 नाम दिया गया है. जिसका नया लोगो भी जारी किया गया है. मानुषी छिल्लर को यश राज फिल्म्स के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. वे इस फिल्म के अलावा फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

80 के दशक से शुरू हुआ सफर

80 के दशक में बनी फिल्म तुलसी से महेश्वर में शूटिंग का सफर हुआ है. साल 1984 में महेश्वर में इसकी शूटिंग की गई थी. तब से लेकर अब तक कई फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग यहां हो चुकी है. जिसमें यमला पगला दीवाना 1,2, बाहुबली, झांसी की रानी, अक्षय कुमार की द टॉयलेट एक प्रेम कथा, पडमैन सहित कई बड़े स्टार्स के फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

खरगोन। जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर में यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर मुख्य एक्टर और एक्ट्रेस हैं. शूटिंग के दौरान नर्मदा घाटों पर नौका विहार (बोटिंग) करते हुए मानुषी छिल्लर की फोटो वायरल हो गई है.

मानुषी को पसंद आया महेश्वर

पर्यटन नगरी महेश्वर में यशराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक अनटाइटल मूवी की शूटिंग की जा रही है. शूटिंग के लिए मानुषी छिल्लर महेश्वर पहुंची हुई हैं. मानुषी छिल्लर को महेश्वर खूब भा रहा है. उन्होंने नाव में बैठकर नर्मदा में नौका विहार का आनंद लिया, जिसकी एक सुंदर तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फिल्म में बतौर हीरो विक्की कौशल अभिनय कर रहे हैं.

विक्की को पसंद आए इंदौर के समोसे-जलेबी

विक्की ने इंदौरी समोसे और जलेबी खाते हुए अपने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे. जिसके बाद मानुषी ने नौका विहार करते हुए अपना फोटो शेयर किया है, जिसमें वह सनसेट के सुंदर नजारे को कैमरे में कैद करते नजर आ रही हैं.

Vicky Kaushal
विक्की कौशल ने समोसे के साथ शेयर की फोटो

ये भी पढ़ेंः विक्की कौशल को क्यों पसंद आए इंदौर के समोसे-जलेबी, फोटो शेयर कर की तारीफ

सौ से ज्यादा सदस्य यूनिट में

फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से 100 सदस्यों की पूरी यूनिट आई है. महेश्वर में शूटिंग के लिए बुधवार को सेट और तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. जानकारी के मुताबिक ओंकारेश्वर में भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगें.

ये भी पढ़ेंः महेश्वर में एक बार फिर नजर आएगा लाइट-कैमरा और एक्शन

दोनों एक्टर मंगलवार को महेश्वर पहुंच गए थे. फिल्म शेड्यूल के मुताबिक बुधवार को दोनों ने मांडव में शूट किया. वहीं गुरुवार से महेश्वर में शूटिंग हुई. किला घाट पर पूजा-पाठ की दुकानें सजाई गईं. इसके अलावा किले पर महादेव घाट, बलरामपुर का बोर्ड लगाया गया. फिल्म में महेश्वर को बलरामपुर दिखाया जाएगा.

नाम को लेकर गोपनीयता बरती गई

कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म कंप्लीट होने के बाद ही नाम की घोषणा होगी. 2021 में बनने वाली सभी फिल्मों को व्हायआरएफ (YRF) प्रोजेक्ट 50 नाम दिया गया है. जिसका नया लोगो भी जारी किया गया है. मानुषी छिल्लर को यश राज फिल्म्स के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. वे इस फिल्म के अलावा फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी.

80 के दशक से शुरू हुआ सफर

80 के दशक में बनी फिल्म तुलसी से महेश्वर में शूटिंग का सफर हुआ है. साल 1984 में महेश्वर में इसकी शूटिंग की गई थी. तब से लेकर अब तक कई फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग यहां हो चुकी है. जिसमें यमला पगला दीवाना 1,2, बाहुबली, झांसी की रानी, अक्षय कुमार की द टॉयलेट एक प्रेम कथा, पडमैन सहित कई बड़े स्टार्स के फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.