ETV Bharat / state

26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ, दो कलाकारों को मिला देवी अहिल्या सम्मान

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:20 AM IST

खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे 26वें निमाड़ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने किया.

निमाड़ उत्सव का शुभारंभ

खरगोन। प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर के अहिल्या घाट पर 26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया. ये उत्सव तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान देवी अहिल्या सम्मान से दो कलाकारों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2017 का ये सम्मान कलाकार कृष्णा वर्मा और मधुबनी पेंटिंग करने वाली चित्रकार शांति देवी को दिया गया. इसके अलावा लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में विधायक रवि जोशी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

निमाड़ उत्सव का शुभारंभ

उत्सव के शुभारंभ में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दीप प्रज्जवलित कर नर्मदा पूजन किया. जिसके बाद उन्होंने दोनों कलाकारों को प्रशस्ति पत्र सौंपे. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने मंच से प्रशस्ति पत्र का वाचन किया. इसके अलावा कार्यक्रम में कथक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश सभी संस्कृतियों का एक गुलदस्ता है. यहां सभी संस्कृतियां पलें और पनपें, ऐसे प्रयास विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुशनसीब हैं कि उन्हें ये विभाग सौंपा गया. संस्कृति विभाग की सभी अकादमियां सही रूप में विकास करें, इसका अवसर उन्हें मिला है. साधौ ने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि सभी विचारधाराओं को सम्मान मिले. इस बार निमाड़ उत्सव में एक-से-बढ़कर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं आई हैं.

बता दें कि इस उत्सव का आयोजन आदिवासी लोक कला व बोली विकास अकादमी, संस्कृति परिषद भोपाल और जिला प्रशासन खरगोन ने संयुक्त रूप से किया है.

खरगोन। प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर के अहिल्या घाट पर 26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया. ये उत्सव तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान देवी अहिल्या सम्मान से दो कलाकारों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2017 का ये सम्मान कलाकार कृष्णा वर्मा और मधुबनी पेंटिंग करने वाली चित्रकार शांति देवी को दिया गया. इसके अलावा लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में विधायक रवि जोशी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

निमाड़ उत्सव का शुभारंभ

उत्सव के शुभारंभ में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दीप प्रज्जवलित कर नर्मदा पूजन किया. जिसके बाद उन्होंने दोनों कलाकारों को प्रशस्ति पत्र सौंपे. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने मंच से प्रशस्ति पत्र का वाचन किया. इसके अलावा कार्यक्रम में कथक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश सभी संस्कृतियों का एक गुलदस्ता है. यहां सभी संस्कृतियां पलें और पनपें, ऐसे प्रयास विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुशनसीब हैं कि उन्हें ये विभाग सौंपा गया. संस्कृति विभाग की सभी अकादमियां सही रूप में विकास करें, इसका अवसर उन्हें मिला है. साधौ ने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि सभी विचारधाराओं को सम्मान मिले. इस बार निमाड़ उत्सव में एक-से-बढ़कर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं आई हैं.

बता दें कि इस उत्सव का आयोजन आदिवासी लोक कला व बोली विकास अकादमी, संस्कृति परिषद भोपाल और जिला प्रशासन खरगोन ने संयुक्त रूप से किया है.

Intro:

महेश्वर: प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर के मां अहिल्या घाट पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय 26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया। यह शुभारंभ इस मायने से भी ऐतिहासिक हो गया है कि यहां पहली बार राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान से दो कला साधकों को सम्मानित किया गया। वर्ष 2017 के राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान मालवा की लोककला परंपरा कलाकार श्रीमती कृष्णा वर्मा और वर्ष 2018 का सम्मान मधुबनी चित्रशैली की सृजना करने वाली श्रीमती शांति देवी को दिया गया। इससे पूर्व प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने मां नर्मदा का पूजन-अर्चन करते हुए मां नर्मदा की आरती की। मंच पर दीप प्रज्जवलन के पश्चात कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान से सुशोभित होने वाली दो कला साधकों का प्रशस्ति वाचन किया। इस दौरान खरगोन विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, समाजसेवी देवेंद्र साधौ सहित अन्य जप्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ विशाल जनसमुह मौजूद रहा।

Body:गुलदस्ते के भांति प्रदेश सभी संस्कृतियों का घर है-
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सभी संस्कृतियों का एक गुलदस्ता प्रदेश है। यहां सभी संस्कृतियां पले और पनपे, ऐसे प्रयास विभाग द्वारा किए जा रहे है। मैं खुश नसीब हूं कि यह विभाग मुझे सौंपा गया। संस्कृति विभाग की सभी अकादमियॉ सही रूप में विकास करे, इसका अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। विभाग द्वारा सभी विचारधाराओं को सम्मान मिलें, ऐसे प्रयास किए जा रहे है। इस बार निमाड़ उत्सव एक अंतर्राष्टीय स्तर की प्रतिभाएं लेकर आया है। यहां अंतर्राष्टीय संस्कृति को भी अवसर मिला है। प्रदेश की अनेक संस्कृतियों को मां नर्मदा के इस तट पर एकरूपता के रूप में देखना किसी भी संस्कृति के लिए गौरव का क्षण है।
Conclusion:
कलेक्टर श्री डाड ने राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान वर्ष 2017 व 2018 का प्रशस्ति वाचन करते हुए दोनों प्रतिभाओं का जीवन परिचय सामने रखा। शुभारंभ के पश्चात कथक समुह द्वारा नृत्य किया गया। इस नृत्य शैली को देख हजारों की संख्या में मौजूद श्रोतागण गद-गद हुएं। 26वां निमाड़ उत्सव का आयोजन आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी व संस्कृति परिषद भोपाल तथा जिला प्रशासन खरगोन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
Last Updated : Nov 12, 2019, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.