खरगोन। जिले के बडवाह में सिंहस्थ पर्व 2016 से टूटने वाला अतिक्रमण 2020 के शुरुआती माह में टूटकर चूर हो गया. इस अतिक्रमण के टूटने से जहां दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहरवासियों में यातायात की समस्या से निजात से खुशी की लहर छाई हुई है.
मुहिम में कुछ दुकानदारों ने अपने हाथ से अतिक्रमण हटाया तो कहीं प्रशासन ने अपना बुल्डोजर चलाकर हटाया और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं रहा. लेकिन रसूखदारों के भवनों और दुकानों पर नजर रखे हुए हैं. जिसके तहत अतिक्रमण मुहिम सुबह 8 बजे से शुरू हुई और 4 बजे तक इंदौर इच्छापुर हाईवे के किनारे शासकीय अस्पताल और इंद्रा मार्केट का अतिक्रमण तोड़ दिया.
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई मकानों को तोड़ा गया
खरगोन। जिले के बडवाह में सिंहस्थ पर्व 2016 से टूटने वाला अतिक्रमण 2020 के शुरुआती माह में टूटकर चूर हो गया. इस अतिक्रमण के टूटने से जहां दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहरवासियों में बढ़ते यातायात के निजात से खुशी की लहर छाई हुई है.
खरगोन। जिले के बडवाह में सिंहस्थ पर्व 2016 से टूटने वाला अतिक्रमण 2020 के शुरुआती माह में टूटकर चूर हो गया. इस अतिक्रमण के टूटने से जहां दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहरवासियों में यातायात की समस्या से निजात से खुशी की लहर छाई हुई है.
मुहिम में कुछ दुकानदारों ने अपने हाथ से अतिक्रमण हटाया तो कहीं प्रशासन ने अपना बुल्डोजर चलाकर हटाया और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं रहा. लेकिन रसूखदारों के भवनों और दुकानों पर नजर रखे हुए हैं. जिसके तहत अतिक्रमण मुहिम सुबह 8 बजे से शुरू हुई और 4 बजे तक इंदौर इच्छापुर हाईवे के किनारे शासकीय अस्पताल और इंद्रा मार्केट का अतिक्रमण तोड़ दिया.
युवाओं ने प्रशासन पर अतिक्रमण को लेकर भेदभाव का लगाया आरोप
एंकर,,
खरगोन के बडवाह में सिंहस्थ पर्व 2016 से टूटने वाला अतिक्रमण 2020 के शुरुआती माह में टूटकर चूर हो गया ।इस अतिक्रमण के टूटने से जहां दुकानदारो को नुकसान का सामना करना पड़ा ।वही शहरवासियों में बढ़ते यातायात की निजात से खुशी की लहर छाई हुई है ।
इस अतिक्रमण मुहिम को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुबह से ही कमर कस ली थी ।
Body:इस मुहिम में कुछ दुकानदारों ने अपने हाथ से अतिक्रमण हटाया तो कहीं प्रशासन ने अपना बुलडोजर चलाकर हटाया और किसी भी प्रकार का विरोध नही रहा।किंतु रसूखदारो के भवनों एवं दुकानो पर नजर गड़ाए हुए हैं जिसके तहत अतिक्रमण मुहिम सुबह 8 बजे से शुरू हुई और दोपहर 4 बजे तक इंदोर ईच्छापुर हाईवे किनारे शासकीय अस्पताल और इंद्रा मार्किट का अतिक्रमण तोड़ दिया ।
वीओ,,
खरगोन जिले के बड़वाह स्थित इंदोर ईच्छापुर हाईवे किनारे संचालीत इंद्रा मार्किट के अतिक्रमण से शुरू हुई मुहिम देर शाम तक खंड़वा नाके तक जारी रही ।जिसमे करीब 80 दुकानों से अधिक छोटी बड़ी दुकानों को नपा की नपती अनुसार तोड़ने की कार्यवाही की गई ।आपको बतादे कि यह अतिक्रमण मुहिम विगत कई वर्षों से राजनीति का शिकार बनी हुई थी ।जिसे प्रशासन ने सख्ती अनुसार हटाने में सफलता हासिल की है ।ताकि हाईवे पर होने वाली वाहन दुर्घटना से निजात मिल सके ।
1- बाइट जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सन्नी भाटिया
2- बाइट बड़वा एसडीएम मिलिंद ओकेConclusion: