खरगोन। प्रदेश में लगातार चोरी और लूट जैसे मामले सामने आ रहे हैं, शनिवार को चोरी का ऐसा ही एक मामला जिले में भी आया है. बता दें कि शहर के निमाड़ मोटर्स शो रूम में 35 लाख की चोरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस जांच कर 18 घंटो में ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से रुपए बरामद कर लिए हैं. यह निमाड़ मोटर्स शो रूम पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव और पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का है.
पुलिस ने मामला चुटकियों में सुलझाया
शनिवार को निमाड़ मोटर्स पर हुई 35 लाख 36 हजार 660 रुपए का चोरी का मामला सामने आया था. जिसे अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन योगेश देशमुख के मार्गदर्शन और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में एक टीम बनाई. जिसमें एएसपी ग्रामीण जितेंद्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया, एसडीओपी रोहित सिंह शामिल थे. जिसके बाद उन्होंने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में निमाड़ मोटर्स के कर्मचारी दीपक यादव निवासी बिड से शक के आधार पर पूछताछ की गई, पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया. दीपक की निशानदेही पर उसके मामा शांतिलाल यादव निवासी बिड को 35 लाख 36 हजार 660 रुपयों से भरी पेटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
एएसपी नीरज चौरसिया ने खुलासा करते हुए बताया कि निमाड़ मोटर्स के अकाउंट मैनेजर मांगीलाल सोनी ने एक आवेदन दिया था, जिसमें 35 लाख 36 हजार 660 रुपए चोरी होने की बात लिखी गई थी. इस मामले पर थाना में गांव में अपराध क्रमांक 6/21 धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही उन्होने बताया कि घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकल को भी जब्त कर लिया गया है.