ETV Bharat / state

मण्डलेश्वर में मिला प्रदेश का पहला सफेद कॉमन करैत सांप

खरगोन के मण्डलेश्वर की विहार कॉलोनी में सफेद साफ मिला है, जिसको थैंक क्यू नेचर की टीम ने रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग को सौंप दिया. वन विभाग ने जिसको प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया.

Madhya Pradesh first white common Kraite snake found in Mandleshwar of khargone
मण्डलेश्वर में मिला प्रदेश का पहला सफेद कॉमन करैत सांप
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:44 PM IST

खरगोन। जिले की पवित्र नगरी मण्डलेश्वर की मां नर्मदा विहार कॉलोनी में रविवार रात सफेद सांप मिलने का मामला सामने आया है. वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में पहला सफेद सांप मिलने का मामला संज्ञान में आया है. उक्त सफेद सांप कॉमन करैत प्रजाति का सांप है. भारत में सफेद सांप आखिरी बार भुवनेश्वर में मिला था, मण्डलेश्वर में मिले कॉमन करैत सांप को वन्य प्राणियों का संरक्षण एवं रेस्क्यू करने वाली संस्था थैंक यू नेचर ने रेस्क्यू कर वन विभाग मण्डलेश्वर के सुपूर्द किया. वन विभाग द्वारा इसे पुन: प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.

Madhya Pradesh first white common Kraite snake found in Mandleshwar of khargone
मण्डलेश्वर में मिला सफेद सांप

थैंक यू नेचर की रेस्क्यू टीम ने किया सांप का रेस्क्यू

थैंक यू नेचर की रेस्क्यू टीम के सदस्य चेतन शिंदे को रविवार की रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली की मण्डलेश्वर की मां नर्मदा विहार कॉलोनी के गेट पर सफेद सांप निकला है. सुचना मिलते ही संस्था का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और सांप को रेस्क्यू किया. संस्था अध्यक्ष सुशील तारे ने बताया कि यह सांप कॉमन करैत प्रजाति का है. आमतौर पर कॉमन करैत प्रजाति के सांप काले रंग के होते हैं और इन पर बारीक सफेद धारियां होती हैं. लेकिन रविवार को मिला करैत सांप पूरा सफेद रंग का था. पशु चिकित्सक डॉ. नरेंद्र डावर के अनुसार करैत सांप की प्रजाति विशेष श्रेणी या विलुप्त प्रजाति में नहीं है. यह भारत सहित निमाड़ क्षेत्र में अक्सर देखा जा सकने वाला सांप है. लेकिन इसका रंग सफेद होने के कारण इस सांप को विशेष कहा जा सकता है.

क्यूं है सफेद रंग

डॉ. डावर ने बताया सफेद सांप आस्ट्रेलिया में बहुतायत में मिलते हैं. लेकिन भारत में सफेद सांप मिलने का मुख्य कारण शरीर में मिलेनिन की कमी होने से त्वचा का रंग सफेद हो जाता है. मिलेनिन की कमी के चलते सांप और अन्य किसी भी जानवर का रंग सफेद होता है. मण्डलेश्वर में मिले करैत सांप का रंग सफेद भी मिलेनिन की कमी की वजह से है.

आमतौर पर कैसे होते हैं करैत सांप

यह सांप 5 फीट तक लंबे हो सकते हैं, रंग- काला रंग और उस पर बारीक सफेद धारियां बनी होती हैं. यह सांप भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इस सांप के दांत बहुत बारीक होते हैं, जिसके कारण सांप के काटने पर व्यक्ति को दर्द नहीं होता है. इसी वजह से उपचार में देरी हो जाती है. इलाज न मिलने की स्थिति में चार से आठ घंटे में व्यक्ति की मौत हो सकती है.

प्रदेश में अभी तक नहीं देखा गया सफेद सांप

मण्डलेश्वर में सफेद कॉमन करैत प्रजाति का सांप मिला है, जो कि दुर्लभ बात है. मध्य प्रदेश में सफेद सांप अभी तक देखने में नहीं आया है. फिलहाल सांप वन विभाग के संरक्षण में है, इसे पुन: इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा. कॉमन करैत प्रजाति सांप की प्रमुखता कॉमन करते की उम्र 17 साल तक की होती है. यह सांप 5 फीट 9 इंच तक के होते हैं. पाए गए सफेद कॉमन करैत सांप की लंबाई 29 इंच है.

सफेद सांप से जुड़ी है कई भ्रांतियां

सफेद सांप को लेकर क्षेत्र में कई भ्रांतियां जुड़ी हुई हैं. रेंजर विधि सिरोलिया ने कहा सफेद सांप को लेकर लोगों में भ्रांति है कि सफेद सांप पर सफेद कपड़ा डाल देने से वह सांप सोने का हो जाता है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. इस तरह के सफेद सांप दिखे तो वन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए.

खरगोन। जिले की पवित्र नगरी मण्डलेश्वर की मां नर्मदा विहार कॉलोनी में रविवार रात सफेद सांप मिलने का मामला सामने आया है. वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में पहला सफेद सांप मिलने का मामला संज्ञान में आया है. उक्त सफेद सांप कॉमन करैत प्रजाति का सांप है. भारत में सफेद सांप आखिरी बार भुवनेश्वर में मिला था, मण्डलेश्वर में मिले कॉमन करैत सांप को वन्य प्राणियों का संरक्षण एवं रेस्क्यू करने वाली संस्था थैंक यू नेचर ने रेस्क्यू कर वन विभाग मण्डलेश्वर के सुपूर्द किया. वन विभाग द्वारा इसे पुन: प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.

Madhya Pradesh first white common Kraite snake found in Mandleshwar of khargone
मण्डलेश्वर में मिला सफेद सांप

थैंक यू नेचर की रेस्क्यू टीम ने किया सांप का रेस्क्यू

थैंक यू नेचर की रेस्क्यू टीम के सदस्य चेतन शिंदे को रविवार की रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली की मण्डलेश्वर की मां नर्मदा विहार कॉलोनी के गेट पर सफेद सांप निकला है. सुचना मिलते ही संस्था का रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और सांप को रेस्क्यू किया. संस्था अध्यक्ष सुशील तारे ने बताया कि यह सांप कॉमन करैत प्रजाति का है. आमतौर पर कॉमन करैत प्रजाति के सांप काले रंग के होते हैं और इन पर बारीक सफेद धारियां होती हैं. लेकिन रविवार को मिला करैत सांप पूरा सफेद रंग का था. पशु चिकित्सक डॉ. नरेंद्र डावर के अनुसार करैत सांप की प्रजाति विशेष श्रेणी या विलुप्त प्रजाति में नहीं है. यह भारत सहित निमाड़ क्षेत्र में अक्सर देखा जा सकने वाला सांप है. लेकिन इसका रंग सफेद होने के कारण इस सांप को विशेष कहा जा सकता है.

क्यूं है सफेद रंग

डॉ. डावर ने बताया सफेद सांप आस्ट्रेलिया में बहुतायत में मिलते हैं. लेकिन भारत में सफेद सांप मिलने का मुख्य कारण शरीर में मिलेनिन की कमी होने से त्वचा का रंग सफेद हो जाता है. मिलेनिन की कमी के चलते सांप और अन्य किसी भी जानवर का रंग सफेद होता है. मण्डलेश्वर में मिले करैत सांप का रंग सफेद भी मिलेनिन की कमी की वजह से है.

आमतौर पर कैसे होते हैं करैत सांप

यह सांप 5 फीट तक लंबे हो सकते हैं, रंग- काला रंग और उस पर बारीक सफेद धारियां बनी होती हैं. यह सांप भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इस सांप के दांत बहुत बारीक होते हैं, जिसके कारण सांप के काटने पर व्यक्ति को दर्द नहीं होता है. इसी वजह से उपचार में देरी हो जाती है. इलाज न मिलने की स्थिति में चार से आठ घंटे में व्यक्ति की मौत हो सकती है.

प्रदेश में अभी तक नहीं देखा गया सफेद सांप

मण्डलेश्वर में सफेद कॉमन करैत प्रजाति का सांप मिला है, जो कि दुर्लभ बात है. मध्य प्रदेश में सफेद सांप अभी तक देखने में नहीं आया है. फिलहाल सांप वन विभाग के संरक्षण में है, इसे पुन: इसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा. कॉमन करैत प्रजाति सांप की प्रमुखता कॉमन करते की उम्र 17 साल तक की होती है. यह सांप 5 फीट 9 इंच तक के होते हैं. पाए गए सफेद कॉमन करैत सांप की लंबाई 29 इंच है.

सफेद सांप से जुड़ी है कई भ्रांतियां

सफेद सांप को लेकर क्षेत्र में कई भ्रांतियां जुड़ी हुई हैं. रेंजर विधि सिरोलिया ने कहा सफेद सांप को लेकर लोगों में भ्रांति है कि सफेद सांप पर सफेद कपड़ा डाल देने से वह सांप सोने का हो जाता है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. इस तरह के सफेद सांप दिखे तो वन विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.