ETV Bharat / state

खरगोन में शूटिंग स्थल देखने पहुंचे फिल्म अभिनेता शिवा रंधावा, इन स्थानों का किया चयन - युवाओं पर बन रही है फिल्म

फिल्म अभिनेता शिवा रंधावा अपनी नई मूवी की शूटिंग की लोकेशन देखने के लिए खरगोन पहुंचे. इस दौरान शिवा ने अपनी फिल्मों के सफर के बारे में मीडिया से विस्तार से बात की. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

Film actor Shiva Randhawa in Khargone
खरगोन में शूटिंग स्थल देखने पहुंचे फिल्म अभिनेता शिवा रंधावा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 1:21 PM IST

खरगोन में शूटिंग स्थल देखने पहुंचे फिल्म अभिनेता शिवा रंधावा

खरगोन। फिल्मी दुनिया के मशहूर किरदारों में शामिल शिवा रंधावा खरगोन में अपनी नई फिल्म की शूटिंग करेंगे. रंधावा खरगोन जिले में आगामी फिल्म की लोकेशन की तलाश में जुटे हैं. रंधावा ने जैतापुर निवासी वेडी राम पाटीदार के निवास पर मीडिया से चर्चा में बताया कि वे शॉर्टकट के जरिये पैसा और शोहरत कमाने की चाह में भटक रहे तीन युवाओं की कहानी पर फ़िल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं. यह फिल्म कुछ हटकर होगी. इसमें युवाओं के सपनों के बारे में बताया गया है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

युवाओं पर बन रही है फिल्म : रंधावा ने बताया कि फिल्म की लोकेशन के लिए मुम्बई में लंबे समय से डायरेक्शन के क्षेत्र में बतौर सहायक काम कर रहे खरगोन निवासी रोहित पाटीदार ने खरगोन के कुछ वीडियो व फोटो दिखाए थे. ये स्थल मुझे इस फिल्म के लिये बेहद सटीक नजर आये. यह फ़िल्म की कहानी से मेल खाने वाली लोकेशन है. इसी के चलते खरगोन पहुंचे हैं. यहां नवग्रह मंदिर, ओरंगपुरा बस्ती, सोनीपुरा, आरटीओ परिसर के साथ ही मां रेवा न्यास भवन चिह्नित किए हैं. यह फ़िल्म गरीब परिवार से जुड़े युवाओं को लेकर है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

ये खबरें भी पढ़े..

जैकी श्राफ व सौरभ जैसे कलाकार फिल्म में : इस फिल्म की कहानी में बताया गया है कि कैसे राजनीति के भंवर में फंसकर लक्ष्य से भटककर युवा शोषण के शिकार होते हैं. इसकी खासियत होगी कि लोकेशन में क्षेत्र के नाम बदले नहीं जाएंगे. ये फ़िल्म करीब 2 करोड़ रुपये के बजट की है. इसकी शटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है. इसमें ओटीटी, टेलीविजन के मशहूर कलाकारों के साथ जैकी श्रॉफ, सौरभ जैसे मझे किरदार भी होंगे. उल्लेखनीय है कि रंधावा करीब 250 फिल्मों, 4 हजार से अधिक टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. उनका हम फ़िल्म में कैप्टन झटाक का डायलॉग बेहद लोकप्रिय रहा है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

खरगोन में शूटिंग स्थल देखने पहुंचे फिल्म अभिनेता शिवा रंधावा

खरगोन। फिल्मी दुनिया के मशहूर किरदारों में शामिल शिवा रंधावा खरगोन में अपनी नई फिल्म की शूटिंग करेंगे. रंधावा खरगोन जिले में आगामी फिल्म की लोकेशन की तलाश में जुटे हैं. रंधावा ने जैतापुर निवासी वेडी राम पाटीदार के निवास पर मीडिया से चर्चा में बताया कि वे शॉर्टकट के जरिये पैसा और शोहरत कमाने की चाह में भटक रहे तीन युवाओं की कहानी पर फ़िल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं. यह फिल्म कुछ हटकर होगी. इसमें युवाओं के सपनों के बारे में बताया गया है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

युवाओं पर बन रही है फिल्म : रंधावा ने बताया कि फिल्म की लोकेशन के लिए मुम्बई में लंबे समय से डायरेक्शन के क्षेत्र में बतौर सहायक काम कर रहे खरगोन निवासी रोहित पाटीदार ने खरगोन के कुछ वीडियो व फोटो दिखाए थे. ये स्थल मुझे इस फिल्म के लिये बेहद सटीक नजर आये. यह फ़िल्म की कहानी से मेल खाने वाली लोकेशन है. इसी के चलते खरगोन पहुंचे हैं. यहां नवग्रह मंदिर, ओरंगपुरा बस्ती, सोनीपुरा, आरटीओ परिसर के साथ ही मां रेवा न्यास भवन चिह्नित किए हैं. यह फ़िल्म गरीब परिवार से जुड़े युवाओं को लेकर है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

ये खबरें भी पढ़े..

जैकी श्राफ व सौरभ जैसे कलाकार फिल्म में : इस फिल्म की कहानी में बताया गया है कि कैसे राजनीति के भंवर में फंसकर लक्ष्य से भटककर युवा शोषण के शिकार होते हैं. इसकी खासियत होगी कि लोकेशन में क्षेत्र के नाम बदले नहीं जाएंगे. ये फ़िल्म करीब 2 करोड़ रुपये के बजट की है. इसकी शटिंग फरवरी में शुरू हो सकती है. इसमें ओटीटी, टेलीविजन के मशहूर कलाकारों के साथ जैकी श्रॉफ, सौरभ जैसे मझे किरदार भी होंगे. उल्लेखनीय है कि रंधावा करीब 250 फिल्मों, 4 हजार से अधिक टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. उनका हम फ़िल्म में कैप्टन झटाक का डायलॉग बेहद लोकप्रिय रहा है. Film actor Shiva Randhawa in Khargone

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.